मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकायों (Madhya Pradesh Panchayat Chunav 2022) के चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं राज्य चुनाव आयोग सबसे पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने जा रहा है. बीजेपी प्रदेश में प्रभारियों की नियुक्ति और संचालन समिति घोषित कर चुकी है. पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) ने भी संभागवार प्रभारी बनाये हैं. ये प्रभारी पार्टीजनों के बीच उम्मीदवारों को लेकर सर्वसम्मति बनाएंगे.
इनको बनाया प्रभारी
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को संभागों का प्रभारी मनोनीत किया है. इसके अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग में अशोक सिंह, सागर संभाग में लखन घनघोरिया, रीवा संभाग में प्रताप भानु शर्मा, जबलपुर संभाग में एन. पी. प्रजापति, शहडोल संभाग में तरुण भनोट, भोपाल संभाग में पी.सी. शर्मा, होशंगाबाद नर्मदापुरम संभाग में संजय शर्मा, उज्जैन संभाग में सज्जन सिंह वर्मा और इंदौर संभाग में सुश्री विजयलक्ष्मी साधो को दायित्व सौंपा गया है.
ये काम करेंगे प्रभारी
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मुताबिक प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरी चुनाव के संदर्भ में विभिन्न संभागों में प्रभारी मनोनीत किए जाते हैं. इन प्रभारियों का यह दायित्व होगा कि वे तत्काल संभागीय मुख्यालय पहुंचकर क्षेत्र के जिला अध्यक्षों/ब्लॉक अध्यक्षों, विधायकों, विधानसभा-लोकसभा के प्रत्याशियों और संगठन के पदाधिकारियों से बैठक और चर्चा कर पंचायत चुनाव के संदर्भ में सर्वसम्मति का प्रयास करें. जहां कहीं भी विवाद या असहमति हो उसे सकारात्मक रूप से सुलझाने का प्रयास करें.
Indore News: सरकारी अस्पताल में मृतक युवती के गहने चोरी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप