Bhopal News: 27 जून को राजधानी भोपाल में आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की बात पर विरोध और समर्थन का सिलसिला चल पड़ा है. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी समान नागरिक संहिता कानून के पक्षधर हैं.


मीडिया को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म के अंतर्गत रहे और सनातन धर्म को आप सभी मानते हैं. भगवान शिव की आराधना करना, राम की आराधना करना और जो जिस धर्म में जुड़ा है वो अपने-अपने धर्म को किसी न किसी रूप में पूज रहा है. आज जो सनातन धर्म के अंतर्गत जिस तरह कॉमन सिविल कोड जो लेकर आ रहे हैं, एक देश का एक कानून के अंतर्गत शासन प्रशासन इस पर ध्यान देगी तो आने वाले समय हम सभी एक जाजम पर बैठ सकेंगे.



अपने धर्म को श्रेष्ठ बताने की स्थिति


पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में प्रत्येक धर्म का व्यक्ति अपने धर्म को श्रेष्ठ बताने का प्रयास करता है और विवाद उत्पन्न कर हमारे धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास करता है. जब एक कानून होगा तो विवाद की स्थिति नहीं बनेगी. 


यह कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने


27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आए थे. इस दौरान लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. पीएम ने कहा था कि परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो तो वह घर कभी नहीं चल पाएगा क्या. ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगी. ये विपक्ष लोग हम पर आरोप लगाते हैं, लेकिन सच ये है कि यही लोग मुसलमान-मुसलमान करते हैं. अगर ये मुसलमानों के सच्चे हितैषी होते तो मुसलमानों के अधिकांश परिवार शिक्षा में पीछे न रहते. रोजगार में पीछे न रहते. मुसीबत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर न होते.


यह भी पढ़े: खास होगा पीएम मोदी का शहडोल दौरा, चारपाई पर बैठकर करेंगे संवाद, खाने के मेन्यू में रहेंगे ये व्यंजन