Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना में चल रही हीरो की नीलामी में गुरुवार को एक बड़ा हीरा 97.56 लाख रुपये में बेचा गया. इस हीरे को गुजरात वापी के रहने वाले जीनेस ने खरीदा है. वह विशेष रूप से इस बड़े हीरे को खरीदने के लिए पन्ना आए थे. नीलामी के दूसरे दिन 77 कैरेट के हीरो की नीलामी एक करोड़ 40 लाख रुपये में की गई. इसमें सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र 16.10 कैरेट का हीरा था, जो 97 लाख से अधिक में बिका.
दरअसल, कोरोना के दौरान चार मजदूरों ने एक साथ मिलकर अपने खेत में खदान लगाई थी और उन्हीं की मेहनत का फल है कि उन्हें इतना बड़ा हीरा मिला. नीलामी के दिन मजदूरों ने कहा, अब हमारी किस्मत बदल जाएगी. 16.10 कैरेट के हीरे के मालिक दिलीप मिस्त्री ने बताया कि खुशी इतनी अधिक है कि बोलने के लिए शब्द नहीं हैं.
उन्होंने कहा, आठ महीने पहले यह खदान लगाई थी और चार भागीदार थे. खदान का पट्टा मेरे नाम पर था, जैसे ही हमें यह हीरा प्राप्त हुआ वैसे ही हमने यह कार्यालय में जमा कर दिया था. बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि हमारे हीरे की इतनी अच्छी कीमत मिल जाएगी. डायमंड ऑफिसर रवि पटेल ने बताया कि तीन दिन से हीरो का ऑक्शन किया जा रहा है, जिसमें देश की कोने-कोने से व्यापारी आए हैं. इस दौरान गुरुवार को एक बड़ा हीरा 97 लाख से अधिक में बिका है. इसमें टैक्स और रॉयल्टी काट कर पूरी राशि मजदूरों को दे दी जाएगी.
आज 32 कैरेट के हीरे की होगी नीलामी
उन्होंने यह भी बताया कि आज यानी अंतिम दिन सबसे बड़े 32 कैरेट के हीरे की नीलामी की जाएगी, जो सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है.उम्मीद है कि इसकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. बता दें भारत में पन्ना एक ऐसी जगह है, जहां कहीं भी हीरे मिल जाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के समय चार मजदूरों ने अपने खेत में हीरा ढूंढ़ना शुरू किया और उनकी किस्मत बदल गई. अब हीरे की बड़ी रकम मिलने पर ये मजदूर खुश हैं.
(शिव कुमार की रिपोर्ट)