(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ujjain News: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, हर रोज आते-जाते हैं 25 हजार से अधिक यात्री
उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर 25,000 से ज्यादा यात्री आमदरफ्त करते हैं लेकिन यहां पर गर्मी के दिनों में पेय जल की सुविधा को लेकर लोग परेशान हैं.
Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 25,000 से ज्यादा यात्रियों आमदोरफ्त करते हैं लेकिन यहां पर गर्मी के दिनों में पेय जल की सुविधा को लेकर लोग परेशान हैं. उज्जैन को केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी में शामिल किया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर मल्टी फंक्शनल कांप्लेक्स भी बनाया गया है. इस पर सरकार ने करोड़ों का खर्च किया लेकिन आज भी यात्री उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं.
उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध है लेकिन बाकी प्लेटफार्म पर यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से गर्मी के दिनों में उन्हें परेशानी से जूझना पड़ रहा है.
जयपुर से आई रश्मि ने बताई दिक्कत
जयपुर से भगवान महाकाल के दर्शन करने आई रश्मि ने बताया कि उनके साथ छोटा बच्चा भी है. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी के पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा ऐसा कोई माध्यम भी नहीं है, जिसके जरिए वह अपनी शिकायत दर्ज करवा सके.
उन्होंने यह भी बताया कि कई यात्री गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसी स्थिति में सभी यात्रियों द्वारा बोतल का पानी खरीदकर पीना बेहद मुश्किल है, इसलिए सरकार को रेलवे स्टेशन पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करना चाहिए. खासतौर पर गर्मी के दिनों में यात्रियों के लिए पीने के पानी की उचित इंतजाम किए जाने चाहिए.
40 से ज्यादा ट्रेनें उज्जैन से हैं गुजरती
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 40 से ज्यादा यात्री ट्रेन निकलती है. इसके अलावा साप्ताहिक और अन्य यात्री गाड़ियां अलग है. ऐसी स्थिति में हजारों की संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन होता है. पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
Durg News: दुर्ग में अब हर सुबह 1 घंटे काटी जाएगी बिजली, जानें- प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
Rajasthan Nerws: राजस्थान के दौसा में पानी की किल्लत बढ़ी, महिलाएं से कुएं से पानी लेने को मजबूर