Madhya Pradesh Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश के इन शहरों में ये है आज पेट्रोल-डीजल का रेट, तेल भरवाने से पहले जरूर कर लें चेक
21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी. उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी.
Petrol Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच देश में आज के लिए पेट्रोल-डीजल का रेट जारी हो गया है. आम आदमी के जेब पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों का सीधा असर पड़ता है. जिस वजह से आम आदमी भी पेट्रोल-डीजल के भाव जानना चाहता है. मध्यप्रदेश की अगर बात करें तो राज्य के लोगों के लिए राहतभरी खबर है. राज्य में पेट्रोल-डीजल का भाव अभी स्थिर बना हुआ है. राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल का रेट 108.57 रुपये लीटर है तो डीजल का आज का रेट 93.83 रुपये लीटर है.
मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
इंदौर में आज पेट्रोल का रेट 108.74 रुपये लीटर और डीजल का रेट 94.01 रुपये लीटर है.
ग्वालियर में आज पेट्रोल का रेट 108.78 रुपये लीटर और डीजल का रेट 94.02 रुपये लीटर है.
जबलपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.74 रुपये लीटर और डीजल का रेट 94.01 रुपये लीटर है.
उज्जैन में आज पेट्रोल का रेट 109.07 रुपये लीटर और डीजल का रेट 94.30 रुपये लीटर है.
सतना में आज पेट्रोल का रेट 110.69 रुपये लीटर और डीजल का रेट 95.80 रुपये लीटर है.
रीवा में आज पेट्रोल का रेट 111.32 रुपये लीटर और डीजल का रेट 96.37 रुपये लीटर है.
वही आपको बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं. इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं.
आप कैसे जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट?
* इसके लिए आपको अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का दाम पता करने के लिए सिर्फ एक SMS करना होगा.
* अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल और डीजल के रेट चेक करने के लिए RSP <डीलर कोड> लिख कर 9223112222 पर भेज दें.
* वहीं, अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिख कर 9224992249 नंबर पर SMS कर दें.
* एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर दें.
यह भी पढ़ें: