Petrol Diesel Price Today: भारत के रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई दर का अनुमान 6.7 फीसदी रखा है. ऐसे में अगले कुछ और महीनों तक महंगाई से राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है. वहीं देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई सुधार नहीं हुआ है.
देश के ज्यादातर राज्यों की अगर बात करें तो वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. मध्यप्रदेश में भी 9 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी गई है. पेट्रोल-डीजल के रेटों में आज भी यहां कोई बदलाव नहीं आया है. राजधानी भोपाल की अगर बात करें तो में यहां आज पेट्रोल का रेट 108.57 रुपये लीटर है तो डीजल का आज का रेट 93.83 रुपये लीटर है.
तेल की कीमतों में राहत ना मिलने से लोग परेशान
22 मई से लोगों को पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों से कोई राहत नहीं मिली है. इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट और क्रूड के भाव में काफी गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं आपकों बता दे कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.
आप कैसे जान सकते है पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
भोपाल के अलावा अन्य शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
इंदौर में पेट्रोल का रेट 108.74 रुपये लीटर है तो डीजल का रेट 94.01 रुपये लीटर है.
ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.78 रुपये लीटर है तो डीजल का रेट 94.02 रुपये लीटर है.
वही जबलपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.74 रुपये लीटर है तो डीजल का रेट 94.01 रुपये लीटर है.
ये भी पढ़ें: Indore: पीतल से तैयार की 32 किलो वजनी संविधान की प्रति, 5 हजार लोगों से लिए 10-10 रुपए