MP Petrol Diesel Price: तेल कंपनियां ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, एमपी के कई जिलों में हुआ मामूली बदलाव, जानें आज का रेट
Petrol Diesel Price: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव आया है. वहीं घरेलू गैस कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. बीते साल 22 मई से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
MP Petrol Diesel Price Update: तेल कंपनियों के जरिये जारी पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज यानि 11 जनवरी को भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया, बीते सात महीने से मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में पेट्रोल डीजल कीमतों स्थिर बनी हुई हैं. राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रेदश के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमतें सौ के पार 108.65 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि डीजल की कीमतें 93.90 रुपये प्रति लीटर है.
कई जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमतों हुआ है मामूली बदलाव
प्रेदश के कुछ जिलों में पेट्रोल की कीमतों में कल के मुकाबले मामूली बदलाव हुआ है. इंदौर में आज पेट्रोल की कीमतें 108.94 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं कल ये कीमतें 108.66 रुपये प्रति लीटर थीं. वहीं कल के यहां डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर था, जो मामूली बदलाव के साथ 94.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसी तरह से जबलपुर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बदवानी, बालाघाट, बेतुल, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा और रतलाम, विदिशा जैसे कई जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमूल चूल परिवर्तन किया गया है.
घरेलू गैस की कीमते हैं स्थिर
मध्य प्रदेश में बीते साल की तरह नए साल यानि जनवरी के पहले हफ्ते में भी घरेलू एलपीजी गैस की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. 11 जनवरी में राजधानी भोपाल में घरेलू सिलेंडर 14.2 किलोग्राम की कीमत 1058.50 रुपये प्रति सिलेंडर हैं. देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी हर रोज सुबह 6 बजे नए पेट्रोल डीजल सीएनजी और घरेलू गैस की कीमतों के जारी कर देती हैं. राज्य स्तर और जिला पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.
एमपी के प्रमुख शहरों में ये है पेट्रोल की कीमतें
- भोपाल- 108.65 रुपये प्रति लीटर
- इंदौर- 108.66 रुपये प्रति लीटर
- बुरहानपुर- 110.06 रुपये प्रति लीटर
- जबलपुर- 109.06 रुपये प्रति लीटर
- मंदसौर- 108.98 रुपये प्रति लीटर
- रीवा- 111.98 रुपये प्रति लीटर
- रतलाम- 108.75 रुपये प्रति लीटर
- उज्जैन- 108.54 रुपये प्रति लीटर
एमपी के प्रमुख शहरों में ये है डीजल की कीमतें
- भोपाल- 93.90 रुपये प्रति लीटर
- इंदौर- 93.94 रुपये प्रति लीटर
- बुरहानपुर- 95.61 रुपये प्रति लीटर
- जबलपुर- 94.30 रुपये प्रति लीटर
- मंदसौर- 94.22 रुपये प्रति लीटर
- रीवा- 96.97 रुपये प्रति लीटर
- रतलाम- 94.01 रुपये प्रति लीटर
- उज्जैन- 93.82 रुपये प्रति लीटर
एमपी के प्रमुख शहरों में ये है घरेलू सिलेंडर (14.2 KG) की कीमतें
- भोपाल- 1058.50 रुपये प्रति सिलेंडर
- इंदौर- 1081 रुपये प्रति सिलेंडर
- बुरहानपुर- 1107 रुपये प्रति सिलेंडर
- जबलपुर- 1059.50 रुपये प्रति सिलेंडर
- मंदसौर- 1129 रुपये प्रति सिलेंडर
- रीवा- 1077 रुपये प्रति सिलेंडर
- रतलाम- 1131.50 रुपये प्रति सिलेंडर
- उज्जैन- 1112.50 रुपये प्रति सिलेंडर
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जारी है सर्दी का कहर, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज