Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एक जुलाई से 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' खुलने जा रहे हैं. इससे स्टूडेंट्स को काफी सुविधा मिलने वाली है. इन महाविद्यालय में कई ऐसी सुविधा स्टूडेंट्स को मिलेगी जो दूसरे कॉलेज में अभी तक नहीं मिलती आई है. पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत के लिए पूरे मध्य प्रदेश में व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हो रही है. यह कॉलेज स्टूडेंट्स को रोजगार वाले कोर्स की सुविधा देगा. इन महाविद्यालय में स्टूडेंट्स को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ ऐसे कोर्स भी पढ़ाए जाएंगे, जिससे उन्हें शीघ्र रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके. 


उन्होंने यह भी कहा है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर पहले से काफी बेहतर हो गया है, जिसे और भी सुधारा जा रहा है. विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश पांडेय ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय में भी माधव आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बना दिया गया है.


यहां पर विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधा मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि उज्जैन की विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई कॉलेज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हो गए हैं. उन्होंने आगर मालवा और शाजापुर जिले में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दौरा भी किया है जो कि एक जुलाई से शुरू होने वाले हैं. 


पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में मिलेगी यह सुविधा
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का काम देख रहे प्रोफेसर एच एल अनीजवाल ने बताया कि पूर्व में जो कॉलेज केवल आर्ट्स और  कॉमर्स पढ़ाते थे वह यदि पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस की श्रेणी में शामिल हो गए हैं तो उनमें साइंस विषय भी पढ़ाया जाएगा. इन कॉलेज में पढ़ाई का स्तर दूसरे कॉलेजों के मुकाबले बेहतर हेगा.


इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को आने-जाने के लिए बस भी उपलब्ध रहेगी. पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में उच्च श्रेणी की लैब भी रहेगी. सभी कॉलेज एक जुलाई से खुलने वाले हैं. इन कॉलेज में तकनीकी शिक्षा भी दी जाएगी.



ये भी पढ़ें: Bhojshala Survey: 'भगवान विष्णु की चर्तुमुखी प्रतिमा मिली', भोजशाला सर्वे को लेकर हिंदूपक्ष का बड़ा दावा