MP News: इंदौर (Indore) के देवगुराड़िया स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में बनाए गए एशिया (Asia) के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट (Bio CNG Plant)  गोबर धन प्लांट का लोकार्पण समारोह शनिवार दोपहर आयोजित किया गया.  कार्यक्रम की शुरुआत तय समय अनुसार 12:15 मिनट पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. इसके बाद इंदौर  शहर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया.  व्यापार आयुक्त दक्षिण एशिया के एलेन जम्मेल ने भी यूके से वर्चुअल जुड़कर इस लोकार्पण को एक बड़ी उपलब्धि बताया. 

 

तुलसी सिलावट ने इंदौर की तारीफ के पुल बांधे

 

वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat)  ने अपने संबोधन में इन्दौर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी इंदौर कोई काम करता है तो बेमिसाल करता है और इसका श्रेय यहां की जनता को जाता है. वही प्रदेश के गृह मंत्री व इन्दौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री सबसे साफ शहर इन्दौर में उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी  के स्वच्छता अभियान की व उनके दूरदर्शिता की तारीफ़ की ओर कहा कि इन्दौर शहर की जनता ने उनके इस कदम पर कदमताल करते हुए यह इतिहास रचा है. 

वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ठीक दोपहर 01: 00 बजे वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े. प्रधानमंत्री का स्वागत प्रदेश के राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने किया . इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ कर इंदौर की स्वच्छता की तारीफ़ करते हुए बायो सीएनजी गैस प्लांट की तारीफ भी की, 

 

सीएम शिवराज सिंह ने अमृत महोत्सव को बताया भारत का स्वर्ण काल


वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अमृत महोत्सव को भारत का स्वर्ण काल बताया ओर इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि इंदौर अद्भुत शहर है जो कि छह प्रकार के कचरे को अलग करता है.  जीरो वेस्ट शहर बनाते हुए प्रधानमंत्री के सपनों को साकार किया है. अब गांवों से गोबर ख़रीदकर कचरे को मिलाकर गोबर धन बनाया जाएग.  इंदौर को 2 करोड़ 52 लाख की प्रीमियम हर साल मिलता रहेगा.  वही मुख्यमंत्री ने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित रहने का आश्वासन भी प्रधानमंत्री को दिया.

 

पीएम मोदी ने इंदौर शहर की स्वच्छता की तारीफ की

जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री द्वारा ठीक 01 बजकर 19 मिनट पर रिमोट कंट्रोल द्वारा एशिया के सबसे बड़े बायो गैस गोबर धन गैस प्लांट का उद्घाटन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि जब हम छोटे थे तब से इन्दौर का नाम आते ही अहिल्याबाई का नाम सामने आता था. उन्होंने इन्दौर के नागरिकों की तारीफ करते हुए शहर की स्वच्छता  की तारीफ़ की. पीएम ने कहा कि यहा के लोगो को स्वच्छता के अलावा शहर की सेवा करना भी आता है. पीएम ने इंदौरवासियों को प्लांट के लिए  बधाई भी दी. इस दौरान पीएम ने इंदौर की तारीफ करते हुए वाराणसी का भी जिक्र किया कि जब बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे तो आपको अहिल्याबाई के भी दर्शन होंगे. उन्होंने कहा कि  कचरे से यह गैस बनाने का प्रयास अब दूसरे शहरो को भी प्रेरणा देगा व शहर को कचरा मुक्त करने के फायदे भी बताए.  वही केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी तारीफ़ की.  इन्दौर के सफाईकर्मी के साथ ही देश के सभी सफाईकर्मी की तारीफ़ करते हुए कहा कि हम उनके ऋणी है. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर कर सभी कोरोना काल मे साथ देने वाले सफाईकर्मियों को प्रणाम किया. 

 


डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से बना है बायो नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट 


बता दे कि यह प्लांट इंदौर के टीचिंग ग्राउंड स्थित 15 एकड़ में बनाया है. डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत से एशिया का सबसे बड़ा बायो नेचुरल गैस सीएनजी प्लांट बनकर तैयार किया गया है. इस प्लांट में लगभग 17 से 18 टन पर डे प्रोड्यूस होगा . यानी रोजाना 17 से 18 टन सीएनजी गैस का उत्पादन होगा.  वही 100 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा जिसका उपयोग जैविक खेती के लिए किया जाएगा.  गैस बनने का प्रोसेस तीन चरणों में पूरा होगा सबसे पहले डाइजेस्टर उसके बाद बैलून फिर कंप्रेस्ड होगा.  इसके बाद शुद्ध मिथेन गैस रिफिल सेंटर में पाइप लाइन द्वारा पहुंचेगा और वहां से लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित कॉरपोरेशन की बसों में इसका जिला प्रशासन उपयोग करेगा.लगभग 400 बसों में सीएनजी गैस का उपयोग किया जाएगा जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग होगी.  पहले चरण में करीब 55 बसे संचालित की जा सकेंगी. इस प्लांट से लगभग शहर में  300 से 400 सिटी बसों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है.  सबसे बड़ी बात यह है कि इस गैस प्लांट से सरकार को मार्केट मूल्य की सीएनजी गैस से 5 रुपए कम में यहां सीएनजी गैस मिलेगी जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व भी बचेगा और वही किसानों को जैविक खाद की भी पूर्ति करेगा. सबसे खास बात है बायोगैस कचरे से बनाया जाएगा. इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन है पर इन्दौर लगातार अपने नवाचार के लिए जाना जाता है स्वच्छता को लेकर इंदौर ने कई नवाचार किए हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए इंदौर ने कचरा की समस्या को खत्म करने के लिए उससे गैस बनाने का प्लांट शुरू कर दिया है. गैस बनेगी बचा हुआ कचरा जैविक खाद बन जाएगा जिसका उपयोग जैविक खेती के लिए किया जाएगा. हालांकि नगर निगम ने इस प्लांट को रिन्यूएबल नेचुरल गैस प्लांट का नाम दिया है.


 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी भी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़े गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, भारत सरकार राज्य मंत्री कौशल किशोर, मध्यप्रदेश शासन राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्री शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए.

 

ये भी पढ़ें