PM Modi In MP: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के इंतजामों को लेकर अचानक फेरबदल किया गया है. पहले कपड़े का विशाल पंडाल लगा दिया गया था. अब बारिश को देखते हुए इसमें जरूरी बदलाव किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल डोम से जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को प्रमुख रूप से तीन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं. 


पीएम मोदी सबसे पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. गर्भ ग्रह में भगवान महाकाल की आराधना करने के बाद वे सीधे महाकाल लोक का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे. महाकाल लोक के उद्घाटन के साथ साधु संतों से उनकी मुलाकात होगी, जिसके बाद वे सीधे कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित आम सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. यहां हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. 


 उज्जैन में लगातार बारिश का दौर चलने की वजह से अब कपड़े की जगह वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है. पंडाल की व्यवस्था देख रहे देवास नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि 100000 लोगों के आगमन की तैयारी की जा रही है. पूर्व में कपड़े का पंडाल सजाया गया था लेकिन उज्जैन में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब वाटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है. यहां पर 45000 लोगों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस स्थान से आम सभा को संबोधित करेंगे, वह भी बड़ा डोम बनाया गया है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वीआईपी मौजूद रहेंगे. 


शिप्रा के तट पर स्थित है कार्तिक मेला ग्राउंड


शिप्रा नदी का शास्त्रों में काफी उल्लेख मिलता है. इसी शिप्रा नदी के किनारे 12 साल में एक बार सिंहस्थ मेला लगता है. ऐसी मान्यता है कि शिप्रा नदी में समुद्र मंथन के दौरान अमृत की बूंदे गिरी थी. आमतौर पर उज्जैन में बड़ी आम सभाएं दशहरा मैदान के आसपास आयोजित की जाती रही है लेकिन यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री पद पर आसीन किसी जनप्रतिनिधि द्वारा कार्तिक मेला ग्राउंड से जनसभा को संबोधित किया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Sehore News: सीहोर में शख्स ने इच्छामृत्यु के लिए राष्ट्रपति को दिया आवेदन, न्याय नहीं मिलने से आहत


Indore News: इंदौर में नाबालिग लड़की से रेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से पकड़ा गया इनामी अपराधी