PM Modi Visit In Sagar: पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को सागर जिले के बीना में  बीना रिफायनरी परिसर में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल्स परिसर की आधारशिला रखेंगे. मध्य प्रदेश में अब तक का एक स्थान पर आया हुआ यह सबसे बड़ा निवेश होगा. सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार (13 सितंबर) बीना में तैयारियो का निरीक्षण किया. सीएम ने एक खुली गाड़ी में पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. पीएम मोदी ने एक महीने पहले 22 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी. करीब एक महीने में उनका यह दूसरा दौरा है.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियो के निरीक्षण के बाद कहा है कि 14 सितंबर बीना की पावन धरा पर एक नया इतिहास रचेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में अब तक का एक स्थान पर आया हुआ सबसे बड़ा निवेश है.  50 हजार  करोड़ के इस निवेश के साथ ही एक लाख करोड़ के निवेश प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर होंगे, जिससे दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख और शेष 2 लाख को मिलाकर 4 लाख 15 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे.


निरीक्षण के दौरान ये लोग थे उपस्थित


इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद बीना सहित  सागर, सिरोंज, कुरवाई, बासौदा  सहित समीप के इलाकों में औद्योगिक हब बनेंगे. होटल व्यवसाय बढ़ेगा, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा तो इस क्षेत्र इन क्षेत्रों का भी विकास होगा. निरीक्षण के दौरान नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर जिले के प्रभारी, सहकारिता, लोक प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया , सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक  महेश राय , गौरव सिरोठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.


11 बजे आएंगे पीएम


पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार 14 सितंबर को पूर्वान्ह 11.05 बजे सागर जिले के बीना रिफायनरी हेलीपैड पर आगमन होगा. नरेन्द्र मोदी पूर्वान्ह 11.15 बजे हेलीपैड के समीप एक भव्य एवं विशाल जनसभा तथा भूमिपूजन स्थल पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी का सभा स्थल पर बने सेक्टर (डोम) में जनदर्शन का कार्यक्रम होगा. वे पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स पर आधारित प्रतिकृती (मॉडल) का अवलोकन भी करेंगे. इसके बाद वह 12 :15 पर रवाना होंगे. पीएम बीपीसीएल बीना में 50 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल परिसर का शिलान्यास और पट्टिका का अनावरण करेंगे. वे मध्य प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी करेंगे.


इंडस्ट्रियल और आईटी पार्क  का भी करेंगे शिलान्यास


बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर मोदी नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6  इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे.


ये मंत्री होंगे शामिल


कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान सहित लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर जिले के प्रभारी सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद राजबहादुर सिंह, उपस्थित रहेंगे.


पीएम मोदी दोपहर 12.15 बजे हेलीपैड से होंगे रवाना 


प्रधानमंत्री मोदी हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर बुंदेली लोक नृत्य एवं वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम में कन्हैयालाल मित्तल और उनके साथी चंडीगढ़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद पीएम मोदी दोपहर 12.15 बजे हेलीपैड से रवाना होंगे.


रिफायनरी की क्षमता का होगा विस्तार


बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के बन जाने से 15 हजार को प्रत्यक्ष तथा 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. अभी बीपीसीएल बीना 7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष  (एमएमटीपीए) क्षमता की रिफाइनरी संचालित करता है.जो उत्तरी और मध्य भारत की बढ़ती ईधन की मांगां को पूरा करने के लिए सक्षम है. देश की बेहतरीन रिफाइनरियों में से एक होने का गौरव प्राप्त बीपीसीएल बीना गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने की अपेक्षाओं पर अब तक खरा उतरा है.


7.8 मिलियन मीट्रिक टन प्रतिवर्ष से 11 एमएमटीपीए हो जायेगी


अब 50 हजार करोड़ की लागत से जो पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स बनेगा, वह 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा. इसके पूर्ण होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए)  प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जायेगी. बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की नवीन इकाई में उत्कृष्ट तकनीक वाले 1.2 एमएमटीपीए क्षमता के एथिलीन क्रैकर कॉम्प्लेक्स की स्थापना भी होगी. साथ ही डाउन स्ट्रीम पेट्रोकेमिकल संयंत्र भी स्थापित होगा.


सागर से विनोद आर्य की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: MP News: 'मुझे लगा गठबंधन के नेता बयान का विरोध करेंगे लेकिन...', उदयनिधि की टिप्पणी पर बोले विजयवर्गीय