Mob Lynching in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम ( होशंगाबाद ) जिले के सिवनी मालवा के गांव बराखड़ में मंगलवार को मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया था. इसमें तीन व्यक्तियों की जमकर पिटाई की गई थी. पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उनमें से एक की मौत हो गई थी. नर्मदापुरम पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.


नर्मदापुरम के एसपी गुरुकरण सिंह का कहना है कि मंगलवार रात लगभग 12.30 बजे तीन लोग एक ट्रक में अवैध रुप से 30 गायों को लादकर सिवनी- मालवा के नंदरवाड़ा गांव से महाराष्ट्र (Maharashtra) के अ​​​​​​मरावती (Amravati) ले जा रहे थे. ट्रक चालक और उसके साथी महाराष्ट्र के अमरावती के थे. 


इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल गोवंश से लदी ट्रक को देखकर 10-12 लोगों ने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. वहां नाजिर अहमद की मौत हो गई. वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनपर हत्या और बलवा का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों पर गोवंश तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें



Indian Railway News: सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन की सेवा फिर हुई बहाल, यहां जानिए पूरा शेड्यूल


Indore News: इंदौर के होटल में हो रही थी जिस्मफरोशी, पुलिस ने छापा मारकर 6 लड़कियों और 6 लड़कों को पकड़ा