Madhya Pradesh Deputy Postmaster Arrested in Sagar: आईपीएल (IPL) क्रिकेट के सट्टे में हर वर्ग का तबका जुड़ा है और बर्बादी की कहानी भी सामने आ रही है. ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में देखने मिला है. जिले के बीना में पोस्ट ऑफिस (Post Office) के एक उप डाकपाल (Deputy Postmaster) ने लोगों की मेहनत से जमा की गई बचत की राशि को आईपीएल के सट्टे में उड़ा दी है. उपभोक्ता अपनी जमा राशि पाने पासबुक लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं. उप डाकपाल ने कई ग्राहकों से लाखों रुपया लिया और फर्जी पासबुक, एफडी थमा दी. जब लोग  पैसा निकालने गए तो पूरे मामले का पता चला, अब ग्राहक भटक रहे हैं. इनमे कुछ ग्राहकों ने शादी के लिए पैसा जमा कर रखा था जो परेशान हैं. पुलिस ने  उप डाकपाल पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने सट्टा खेला, ये राशि करोड़ों में हो सकती है. 


दर-दर भटकने को मजबूर हैं ग्राहक
सुनहरे भविष्य के सपने संजोकर पाई-पाई की बचत करने वाले उपभोक्ताओं पर बीना पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी ने चपत लगा दी है. उपभोक्ता अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. जमा राशि ना मिल पाने से तमाम ग्राहक परेशान हैं, क्योंकि पैसा गबन करने वाले आरोपी ने आईपीएल सट्टे में पैसों को उड़ा दिया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि, पेट काटकर पाई-पाई जोड़कर राशि जरूरत के लिए जमा की थी, उसे धोखाधड़ी कर उप डाकपाल विशाल अहिरवार ने निकालकर आईपीएल का सट्टा खेल लिया है. 




कोरोना काल मे खोया पति, आसरा थी पोस्ट ऑफिस की जमा राशि  
कोरोना काल में पति को खो चुकी वर्षा बाथरी की कहानी बेहद दर्द भरी है. वर्षा बताती हैं कि उनके पति की कोरोना काल में मौत हो गई थी. ससुर का भी निधन हो गया है. पति ने बच्चों के सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार करने 9 लाख रुपये  की एफडी पोस्ट ऑफिस में की थी. अखबार से पता चला यहां गड़बड़ हुई. यहां कोई जवाब नहीं देता.




चार बेटियां, शादी के लिए जमा किया था पैसा 
बीना पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल विशाल की करतूत ने बुजुर्ग महिला किशोरी बाई की आंखों में आंसू ला दिए हैं. पोस्ट ऑफिस में मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़ा था. किशोरी बाई कहती हैं कि हमने 5 लाख रुपया जमा किया था. चार बेटियां हैं, अभी दो की शादी करनी है. पोस्ट ऑफिस में कोई बात ही नहीं करता है. जरूरत पर जमा राशि का अता पता नहीं है. अब कहते हैं कि पासबुक फर्जी है. इसी तरह उम्र के अंतिम पड़ाव में लाठी के सहारे चलने वाले बुजुर्ग परमानन्द साहू रिटायरमेंट के बाद पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं.




आरोपी हुआ गिरफ्तार
करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले उप डाकपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि, उप डाकपाल ने सारा रुपया आईपीएल सट्टे में उड़ा दिया है. पुलिस का कहना है कि, कुछ लोगों ने आवेदन दिया था कि उन्होंने पोस्ट ऑफिस में रकम जमा की थी लेकिन वो मिल नहीं रही है, उनकी राशि जमा नहीं हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ितों की जमा राशि पोस्ट ऑफिस में नहीं है. इसमें उप डाकपाल विशाल अहिरवार का नाम सामने आया. ग्राहकों ने विशाल के माध्यम से राशि जमा की थी. ग्राहकों को विशाल ने पासबुक और खाते थमा थमा दिए थे. विशाल ने ये राशि आईपीएल के सट्टे में उड़ा दी. पुलिस ने विशाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.  


ये भी पढ़ें:


Indore News: इंदौर के चिड़ियाघर में शुरू हुई एक ऐसी व्यवस्था, ऐसी व्यवस्था देश के किसी और चिड़ियाघर में नहीं


Jabalpur News : प्री वैडिंग शूट के लिए चेंजिंग रूम न देने पर जबलपुर नगर निगम दे हर्जाना, उपभोक्ता फोरम का आदेश