Crime News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने एक पत्थर मार साइको किलर  को गिरफ्तार किया है. बता दें कि  इस साइको किलर ने दो लोगों की पत्थर मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार साइको किलर  शराब के लिए पैसे या गांजा नहीं मिलने पर पत्थर मारकर लोगों की हत्या कर देता था.आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और इससे पहले भी उस पर पत्थर मारकर हत्या का आरोप लगा था.


दो लोगों की पत्थर मारकर की हत्या


गौरतलब है कि बीते दिनों कटनी जिले के माधव नगर एवं कुठला थाना क्षेत्र में पत्थर मारकर कर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. कटनी एसपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि एक घटना माधवनगर थाना की झिंझरी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई थी,जहां के पिपरौंध गांव के प्रतीक्षालय में 28 जनवरी को एक अज्ञात युवक के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा दूसरी घटना में पन्ना मोड़ चक्की घाट निवासी चंद्रशेखर निषाद की 30 जनवरी की रात कुठला थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर में स्थित सरकारी आवास कमरा नंबर 38 पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी. दोनों ही मामले में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस की जानकारी के अनुसार दोनों ही हत्याएं एक ही तरीके से पत्थर मारकर की गई थी. जिसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई और आखिरकार पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपी कैलाश उर्फ झोला चौधरी को गिरफ्तार करने में सफल रही. आरोपी कैलाश ने पत्थर पटककर दोनों हत्याएं किये जाना कबूल कर लिया है.


एसपी ने की टीम के लिए ईनाम की घोषणा


एसपी सुनील जैन के मुताबिक आरोपी कैलाश साइको किलर है.इसके ऊपर पहले भी पत्थर मारकर हत्या करने का आरोप लग चुका है. कैलाश हाल ही में जेल से छूटकर आया था.पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि आरोपी ने एक हत्या शराब के लिए पैसे ना देने पर तो दूसरी हत्या गांजा का चिलम ना देने जैसी मामूली बात पर की. एसपी जैन ने आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका का निर्वहन करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें-


Bihar Liquor Ban: अपराध का 'डबल डोज', पहले सरकारी जमीन पर किया कब्जा, फिर उसी पर कर रहे थे अवैध शराब का धंधा


UP Election 2022: शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को माना अपना नेता, बीजेपी के लिए कही यह बात