Techars Day Special 2023: मिलिए ड्यूटी के बाद गरीब बच्चों को शिक्षा देने वाले पुलिस कॉन्सटेबल से, आप भी करेंगे सलाम
MP Police News: पुलिस विभाग में कार्यरत एक जवान द्वारा ड्यूटी के बाद समय निकालकर गरीब बच्चों को शिक्षित करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है. जवान के कार्य को देखकर सभी उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं.
Techars Day 2023: मध्य प्रदेश पुलिस की टैगलाइन है देश भक्ति जनसेवा. इस टैग लाइन को इंदौर के पुलिस आरक्षक बीते सात सालों से अक्षर साबित करते आ रहे हैं. पुलिस की नौकरी करने के साथ ही ये पुलिस आरक्षक खुले आसमान के नीचे बच्चों को जिंदगी की एबीसीडी पढ़ा रहे हैं और उन्हें साक्षर बना रहे हैं. ड्यूटी से वक्त निकालने के बाद संजय सावरे हर संडे को बच्चों की पाठशाला चलाते हैं ओर उन्हें निशुल्क पढ़ाते हैं. संजय की इस पहल की तारीफ तमाम आईपीएस और आईएएस अफसर कर चुके हैं.
पुलिस विभाग में कार्यरत एक जवान द्वारा ड्यूटी के बाद समय निकालकर गरीब बच्चों को शिक्षित करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है. जवान के कार्य को देखकर सभी उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, पुलिस विभाग में कार्यरत संजय सावरे हर रविवार को गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. इसके लिए प्रति रविवार को लालबाग में संजय सर की क्लास लगती है, जहां आसपास की बस्तियों में रहने वाले कई गरीब बच्चे पहुंचते हैं. संजय ने बताया कि वे पिछले 4 साल से यह काम कर रहे हैं. अब तक उसकी क्लास में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चो को सरकारी स्कूल में भर्ती करवाया है.
त्योहार पर नए कपड़े भी भेंट किए जाते हैं
बच्चों को लगने वाली कॉपी किताबों को खर्च भी वे स्वंय वहन करते हैं. इसके साथ ही त्योहार पर नए कपड़े भी भेंट किए जाते हैं. संजय की इस ट्यूशन क्लास के बच्चे अंग्रेजी पढ़ने के साथ ही गणित का हिसाब.किताब भी आसानी से कर लेते हैं. संजय ने बताया कि वो लालबाग के पास बनी बस्ती के रास्ते से होकर ही थाने जाते थे. एक बार बस्ती की बच्चियों को कुछ असामाजिक तत्व परेशान करते नजर आए. इसके बाद से वो इस बस्ती में रोज आने लगे. पहले तीन बच्चों को पढ़ाना शुरू किया उसके बाद अब 50 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.
कई अधिकारी और अफसर कर चुके हौसला अफजाई
संजू की इस पहल की तारीफ कई अधिकारी और सामाजिक संस्थाएं कर चुकी हैं. संजू इन बच्चों के बीच खुद को पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं. वे कहते हैं कि जो सक्षम है उसे तो सब हासिल हो ही जाता है लेकिन निर्धन और असहाय है उन्हें जिंदगी का पाठ पढ़ाने और आगे बढता देखने का आनंद ही अलग है जिसकी शब्दों में व्याख्या नही की जा सकती है. संजू को कई बार ऐसे मौके आए जब सम्मानित किया गया लेकिन ये सम्मान उन बच्चों का है जो आज संजय के साथ मिलकर जिंदगी में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election: कांग्रेस में 5000 तो BJP में 4000 नेताओं ने विधायक बनने के संजोए सपने, बड़े नेता भी हैरान