MP DSP Transfers: मध्य प्रदेश के गृह विभाग में कई जिलों में पदस्थ एसडीओपी और डीएसपी के पद पर पदस्थ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस तबादला सूची में आठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश के गृह विभाग के अवर सचिव अनु भलावी ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले की एक सूची जारी की गई है, जिसमें उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है. 


एसडीओपी बालाघाट सत्येंद्र घनघोरिया को सीएसपी रतलाम के पद पर पदस्थ किया गया है. खंडवा सीएसपी अरविंद सिंह तोमर को बदनावर एसडीओपी बनाया गया है. इसी तरह रतलाम में पदस्थ अभिनव बारंगे सीएसपी को नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा के पद पर पदस्थ किया गया है. एसडीओपी बदनावर शेर सिंह भूरिया को उप पुलिस अधीक्षक अजाक रतलाम बनाकर भेजा गया है. 


वैशाली सिंह बनीं बालाघाट पुलिस अधीक्षक


कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स मंदसौर के पद पर पदस्थ विवेक गुप्ता को कार्यवाहक नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर जिला धार बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार धार जिले के पीथमपुर के नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा को उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल बुलाया गया है. इसी प्रकार नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट अंजुल मिश्रा को एसडीओपी लांजी, बालाघाट तथा उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा, नीमच वैशाली सिंह को नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट की जिम्मेदारी दी गई है. 


अभी और भी तबादला सूची बाकी
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी और भी तबादला सूची जारी है, जिसमें एसडीओपी, एडिशनल एसपी और निरीक्षक स्तर पर तबादले होना है. तबादला सूची को लेकर अधिकारियों की ओर से भी इंतजार किया जा रहा है. बताया जाता है कि दिसंबर में प्रमोशन की सूची जारी होना है. इसके पहले तबादाले का दौर जारी है.


यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने उठाया भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री का मुद्दा, नशे के नेटवर्क पर मंदसौर एसपी ने किया बड़ा खुलासा