MP Politics News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले सियासी तकरार तेज हो चली है. कांग्रेस (Congress) ने सीडी, व्यापमं और भ्रष्टाचार को लेकर सत्ताधारी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है तो वहीं भाजपा भी आक्रामक मुद्दे में कांग्रेस से सवाल पूछ रही है.
BJP नेता से लेकर संघ कार्यकर्ता तक, सभी निशाने पर
नया साल शुरू होने के साथ कांग्रेस के तेवरों में तेजी से बदलाव आ रहा है. इसकी शुरुआत नए साल के पहले ही दिन से हो गई जब कांग्रेस ने नया साल नई सरकार की होर्डिंग और बैनर राजधानी भोपाल (Bhopal) की सड़कों पर पाट दिए. इनमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) को भावी मुख्यमंत्री बताया गया. उसके बाद से तो कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. कांग्रेस के निशाने पर भाजपा नेता व संघ के कार्यकर्ता तक हैं.
15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार का ब्योरा कांग्रेस के पास
कांग्रेस ने सत्ताधारी दल को घेरने के लिए नेताओं की अश्लील सीडी, व्यापमं घोटाला और राज्य सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के भ्रष्टाचार की पोल खोल को मुद्दा बनाया है. भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सरकार को घेरने की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Govind Singh) के सीडी वाले बयान से हुई है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके पास ऐसी अश्लील सीडी है जिसमें भाजपा के कई नेताओं की कलई खुल जाएगी. उसके बाद गोविंद सिंह ने व्यापम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर की मूल प्रति भी मांग की है. वहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने खुले तौर पर आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार के 15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार का ब्यौरा कांग्रेस के पास है.
दिग्विजय की शिकायत पर 8 साल बाद दर्ज हुई FIR
ज्ञात हो कि राज्य की सियासत में हनीट्रैप ने जमकर हलचल मचाई थी और इसकी आंच कई नेताओं तक पर आई थी, अब एक बार फिर सीडी का जिन्न बाहर आ रहा है. कमलनाथ ने भी इस बात का दावा किया है कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने यह सीडी देखी थी और जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को दी थी. इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने व्यापम को लेकर जो शिकायत की है उसमें आरोप लगाया गया है कि व्यापम घोटाले में भाजपा नेता, मंत्रियों, कार्यकर्ता भी शामिल हैं. दिग्विजय सिंह की शिकायत पर 8 साल बाद मामला दर्ज हुआ है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को दी चुनौती
भाजपा की ओर से कांग्रेस के आरोपों को हवा हवाई बताया जा रहा है. साथ ही संवैधानिक पदों पर काबिज नेताओं पर साक्ष्यों से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (V. D. Sharma) कांग्रेस नेताओं को खुली तौर पर चुनौती दे चुके हैं कि अगर उनके पास यह सीडी है तो वे उसे सामने लाएं. उनका कहना है कि गोविंद सिंह और कमलनाथ दोनों ही संवैधानिक पदों पर हैं और वह ऐसे मामलों के साक्ष्यों से खिलवाड़ कर रहे हैं जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है. सवाल उठता है कि जो मामला न्यायालय में है उसके साक्ष्यों को इन दोनों नेताओं ने अपने पास कैसे रखा है? इस बात को ध्यान में रखकर जांच एजेंसियों को दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
व्यापम मामले में FIR से CD को दी जा रही हवा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव करीब आते ही एक दूसरे को घेरने की मुहिम तेज हो गई है और जिस तरह से भाजपा और सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं उसमें तो शक यहां तक भी होता है कि कांग्रेस नेताओं को भाजपा से जुड़े हुए कुछ लोग ही उकसाने के काम में लग गए हैं. यही कारण है कि व्यापम की 8 साल पुरानी शिकायत पर मामला दर्ज हुआ और अब सीडी को हवा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में जोरों पर भावी सीएम की चर्चा, बीजेपी और कांग्रेस में ये हैं दावेदार?