भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भले ही अभी एक साल का समय शेष रह गया हो. लेकिन मिशन 2023 के लिए दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने तैयारियों का आगाज कर दिया है. गुरुवार को जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) राजधानी भोपाल (Bhopal) में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तो वहीं कांग्रेसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) छतरपुर दौरे पर रहेंगे.


बीजेपी का 2018 में हारी सीटों पर फोकस
भारतीय जनता पार्टी की एक बडी बैठक आज राजधानी भोपाल में होनी है. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे. इस बैठक में बीजेपी नेता सहित संगठन के बडे नेता शामिल रहेंगे. बैठक के दौरान 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को मिली हार पर फोकस किया जाएगा. खासतौर से इस बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मुरलीधर राव सगंठन के पदाधिकारी सहित नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव 2018 में हारी हुई सीटों पर मंथन होगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सोशल मीडिया टीम को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्लानिंग भी की जाएगी.


कमलनाथ करेंगे मंडलम पदाधिकारियों से चर्चा
वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी 2023 मिशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ गुरूवार को छतरपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंडलम सेक्टर पदाधिकारियों के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. बैठक के दौरान बूथ लेवल मजबूती प्रदान करने के लिए मंथन किया जाएगा.


साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल पुरानी बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था. हालांकि कांग्रेस के अंदरूनी मामले के चलते कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश की सत्ता का महज डेढ साल ही सुख भोग सकी थी. तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य के 22 समर्थक विधायकों ने पार्टी छोड दी थी. ये विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. नतीजतन कांग्रेस फिर विपक्ष की भूमिका में आ गई थी. अब साल 2023 में फिर विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में कांग्रेस के चीफ कमलनाथ उन 22 विधायकों को सबका सिखाना चाहते हैं. कमलनाथ की रणनीति का लक्ष्य भी इन्हीं 22 विधायकों का गढ है. इन विधायकों में प्रदुम्न सिंह तोमर, रघुराज कंसाना, कमलेश जाटव, रक्षा सरोनिया, जजपाल सिंह जज्जी, इमरती देवी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, सुरेश धाकड, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओपीएस भदौरिया, रणवीर जाटव, गिर्राज दंडोतिया, जसवंत जाटव, गोविंद सिंह राजपूत, हरदीप सिंह डंग, मुन्नालाल गोयल, ब्रजेंद्र सिंह यादव, राज्यवर्धन सिंह, बिसाहूलाल सिंह, ऐदल सिंह कंसाना और मनोज चौधरी शामिल हैं. कमलनाथ मिशन 2023 के लिए सबसे पहले इन्हीं विधायकों के गढ में फोकस किए हुए हैं.


ये भी पढ़ें


MP Weather Updates: भोपाल में दिन में गरम तो रात में नरम हुआ मौसम, जानें- किन जिलों में हैं बारिश के आसार