MP Politics: विपक्षी नेताओं की एकता पर CM शिवराज का निशाना, कहा- 'कार्रवाई के डर से हो रहे इकट्ठा'
MP News: सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी की सरकारों का ये संकल्प है कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी गड़बड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कहा कि अलग-अलग विरोधाभासी लोग एक दूसरे के कट्टर वैचारिक दुश्मन आज गलबहियां इसलिए डाल रहे हैं, क्योंकि उन्हें जेल दिखाई दे रहा है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई मध्य प्रदेश में गड़बड़ करेगा तो उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकारों का ये संकल्प है कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. जितने भी बड़े बड़े घोटाले करने वाले हैं वे सब कार्रवाई के डर से इकट्ठा हो रहे हैं. इनमें वैचारिक एकता नहीं है, इनकी समान सोच नहीं है, इनके समान कार्यक्रम नहीं हैं. ये अलग-अलग राज्यों में एक दूसरे से लड़ भिड़ रहे हैं. एक दूसरे की गर्दन काटने पर उतारू रहते हैं."
'गड़बड़ करने वाले नहीं बचेंगे'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोलते हुए कहा, "अलग-अलग विरोधाभासी लोग एक दूसरे के कट्टर वैचारिक दुश्मन आज गलबहियां क्यों डाल रहे हैं, उन्हें जेल दिखाई दे रहा है. गड़बड़ करने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोड़ेंगे नहीं, मध्य प्रदेश में भी और बाकी राज्यों में भी गड़बड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे."
पटना में हुई थी बैठक
बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, टीएमसी, समाजवादी पार्टी समेत कई दलों के नेताओं ने बैठक की. इस बैठक को लेकर बीजेपी नेता विपक्षी नेताओं पर हमलावर हैं. इसको लेकर बीजेपी के अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ये भी पढ़ें