Madhya Pradesh Bypolls: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोमवार को प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल अलीराजपुर (Alirajpur) जिले के लोग रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं. कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर अलीराजपुर जिले में रोजगार मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया. कांग्रेस के दिग्गज नेता जोबट विधानसभा सीट पर एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को मतदान होगा और दो नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.


कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बोला हमला


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रोजगार के अवसरों की कमी के कारण जिले के लोग दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिए बुनियादी ढांचा ही नहीं बनाया है, जिससे रोजगार पैदा हो सके." उन्होंने कहा कि निवेश तब आता है जब विश्वास का माहौल विकसित होता है. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में किसान आत्महत्या, महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी के मामले में मध्य प्रदेश का नंबर देश में पहले स्थान पर है. उन्होंने बढ़ती ईंधन की कीमतों पर भी लोगों के सामने बात रखी.


चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे पूर्व मुख्यमंत्री


कमलनाथ ने कहा कि ईंधन की आसमान छू रही है और महंगाई बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ये उपचुनाव उन युवाओं के भविष्य के लिए निर्णायक है जो नौकरी की तलाश में हैं.’’ उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में किए गए कार्यों की गिनती गिनाई. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने अलीराजपुर जिले के 31 हजार किसानों का फसल ऋण माफ किया, जबकि बीजेपी सरकार किसानों की परेशानी से मुंह मोड़ रही है.


Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी


India-Pak Match: हरियाणा के गृहमंत्री बोले- पाकिस्तान के जीतने पर पटाखे फोड़ने वालों का DNA भारतीय नहीं हो सकता