MP Politics: शहादत पर मचा है सियासी घमासान, जयवर्धन के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार
Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में हुए गोलीकांड पर सियासत जारी है. मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेका करते.
Madhya Pradesh Politics Over Policemen Killed in Guna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले में काले हिरण (Black Deer) के शिकारियों ने पुलिस के जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत में हड़कंप मच गया था. बीते दिनों गुना के आरोन में हुए गोलीकांड पर सियासी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे हैं और मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल (Bhopal) से लेकर स्थानीय स्तर तक इस सनसनीखेज मामले में लगातार बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) नेताओं की बयानबाजी जारी है.
'जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेका करते'
एक ओर जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री और राघौगढ़ विधायक ने बीते दिनों अशोकनगर में इस मामले को लेकर बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाए थे. वहीं, शुक्रवार को अशोकनगर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने अंदाज में पलटवार किया है. सिंधिया ने कहा है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेका करते. उन्होंने कहा कि, ''वैसे तो इस मामले का मैं राजनीतीकरण नहीं करना चाहता लेकिन इस मामले में जो छाया चित्र सामने आए हैं उनमें एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक विधायक से आरोपियों से संबंध की स्तिथि स्वयं बयां कर रहे हैं.''
बढ़ रहा है सियासी पारा
बहरहाल, पहले जयवर्धन सिंह और अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस मामले में मुखर होकर बयान देने से मामले में राजनीति और गहराती जा रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना अशोकनगर के दौरे पर हैं. इस दौरान वो कई विकास कार्यों का लोकार्पण कर भूमि पूजन कर रहे हैं. वहीं, अशोकनगर जिले के पुलिस जवान जो शहीद हुए उनके घर भी जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: