Jabalpur में Narmada Jayanti के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, मोटर बोट और चिकित्सकों की टीम तैनात
Narmada Jayanti News: जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा जयंती पर निर्झरणी महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें शाम 6:30 बजे से लोकगायन की प्रस्तुति दी जायेगी.
![Jabalpur में Narmada Jayanti के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, मोटर बोट और चिकित्सकों की टीम तैनात Madhya Pradesh preparations for Narmada Jayanti in jabalpur Narmada Janmotsav 2022 ANN Jabalpur में Narmada Jayanti के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, मोटर बोट और चिकित्सकों की टीम तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/0fa0010660981a588b71ac33921f2ed5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jabalpur News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित जबलपुर में मां नर्मदा जन्मोत्सव पर नर्मदा घाटों पर विविध धार्मिक आयोजन की धूम रहेगी. कई स्थानों पर मां नर्मदा (Narmada Janmotsav) की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि मां गंगा में स्नान से जो पुण्य मिलता है, वही पुण्य मां नर्मदा के दर्शन मात्र से प्राप्त मिलता है. मां नर्मदा के दर्शन मात्र से सभी पाप कट जाते हैं.
जबलपुर के भेड़ाघाट में नर्मदा जयंती पर निर्झरणी महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें शाम 6:30 बजे से वैशाली गुप्ता एवं साथियों द्वारा नर्मदा नृत्य नाटिका,लक्ष्मी दुबे एवं साथी द्वारा भक्ति गायन और राजकरण पटेल एवं साथी द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी जायेगी.
जिला प्रशासन ने नर्मदा जयंती पर सतर्कता के बतौर आठ फरवरी को ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट एवं सरस्वतीघाट में नौका संचालन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है. इस बारे में अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नर्मदा जयंती पर मात्र नर्मदा तटों पर स्थित गांवों के नागरिकों के आवागमन हेतु नियमित रूप से संचालित की रही नौकाओं को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी. शेष सभी नौकाओं से किसी भी प्रकार का परिवहन पूर्णत: बंद रहेगा.
चिकित्सकों की टीम तैनात होगी
नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा एवं कोविड संक्रमण से बचाव के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्वारीघाट, तिलवाराघाट एवं भेड़ाघाट में प्राथमिक चिकित्सा हेतु एम्बुलेंस सहित डॉक्टर्स की टीम तैनात करने के निर्देश दिये गए है. आदेश में सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त आकस्मिक चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये है, ताकि आवश्यक होने पर उनका उपयोग किया जा सके.
नर्मदा जंयती पर पूजा अर्चना एवं स्नान के लिये बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुये अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम ने आदेश में कोविड संक्रमण की संभावना को देखते हुये फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने हेतु इन घाटों पर सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी रखने के निर्देश भी नगर निगम आयुक्त को दिये है.
मोटर बोट तैनात करने के निर्देश
अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश बाथम ने नर्मदा जयंती के मद्देनजर एक अन्य आदेश जारी कर कमाण्डेट होमगार्ड को श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ग्वारीघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, जिलहरीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, भेड़ाघाट, सरस्वतीघाट, लम्हेटाघाट, तिलवाराघाट में मोटर वोट तैनात करने के निर्देश भी दिये है.
नर्मदा जल को स्थिर रखने के निर्देश
नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी के तटों पर श्रृद्धालुओं के स्नान एवं पूजा-अर्चन हेतु आने की संभावना को देखते हुये अधीक्षण यंत्री रानी अवंती बाई सागर परियोजना (बरगी डेम) को नर्मदा नदी का जल स्तर स्थिर रखने के निर्देश दिये है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)