MP Assembly Budget Session 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई है. स्पीकर ने सदन में विपक्ष के हंगामे, शोर शराबा को देखकर विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने का फैसला लिया. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन की गूंज सदन में सुनाई दी. कांग्रेस स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी.


बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया और हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के सामने भी नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम के दफ्तर में अविश्वास प्रस्ताव का पत्र दिया था. विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने विश्वास प्रस्ताव का पत्र मिलने से इंकार किया है.


जीतू पटवारी के निलंबन पर आज भी सदन में हुआ हंगामा


चौथे दिन विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया था. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन से कांग्रेस आग बबूला हो गई. स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. हंगामे के बीच स्पीकर गिरीश गौतम ने 13 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने का एलान किया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पिछले तीन साल का इतिहास है. आपको बहुत दूर तक की स्क्रीन दिखेगी. कभी कोई सार्थक बहस सदन में नहीं हुई. हर बार हर सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा है. आप अपनी बात कहिए. फ्लोर पर हमारी सुनते हंगामा क्यों.




संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष पर बोला हमला 


विपक्ष के आरोप का भी उन्होंने जवाब दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुस्तक फेंकने पर मैंने खेद व्यक्त कर दिया है. लेकिन प्रश्नवाली फाड़नेवालों का क्या. एक के बाद मर्यादा के खिलाफ आचरण सामने आ रहा है. उन्होंने विपक्ष पर सदन चलने नहीं देने का आरोप लगाया. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि सदन बाहुबल का प्रदर्शन के लिए है या बुद्धि बल के लिए है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया. डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष के लिए अनैतिक शब्द का प्रयोग किया है. उन्होंने नियम प्रकिया संहिता की किताब मुझ पर फेंक कर मारी. नरोत्तम मिश्रा को सदन में बैठने का अधिकार नहीं है.


विपक्ष अब संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ जल्द अवमानना प्रस्ताव लाएगा. गोविंद सिंह ने आगे कहा कि जीतू पटवारी से बड़ा अपराध संसदीय कार्यमंत्री ने किया है. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित किए जाने की मांग की. नरोत्तम मिश्रा ने जवाब में कहा कि हम सदन पूरे समय चलाना चाहते हैं. दोनों पक्षों में तेज बहस हुई.


हंगामे के बीच सदन में वार्षिक प्रतिवेदनों को पटल पर रखा गया. सज्जन वर्मा ने अध्यक्ष के सामने किताब फाड़कर मेज पर फेंकी और कार्य सूची फाड़ दी. सदन में जमकर नारेबाजी हुई. सज्जन सिंह वर्मा ने भी कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लोकतंत्र की हत्या की. मार्च 2020 में कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त पर उन्होंने सवाला उठाया. सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि कल स्पीकर ने शिवराज के दबाव में काम किया है. आज कांग्रेस उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.


MP News: माफियाओं की कमर तोड़ने के मामले में 'मामा' ने सीएम योगी को छोड़ा पीछे! मुक्त कराई 23000 हेक्टेयर जमीन