मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश जेल डिपार्टमेंट में जेल प्रहरी के पदों पर होने वाली परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडीडेट्स जो एमपी जेल प्रहरी परीक्षा में बैठे हों, वे फाइनल रिजल्ट देखने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है peb.mp.gov.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें एमपी जेल प्रहरी रिक्रूटमेंट परीक्षा 11 दिसंबर से 16 दिसंबर 2021 के मध्य आयोजित हुई थी. परीक्षा का दूसरा चरण 18 दिसंबर से 24 सितंबर 2021 के मध्य आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के पहले फेज़ के रिजल्ट 10 अप्रैल 2021 को घोषित हुए थे.
लिखित परीक्षा के बाद हुआ था पीएफटी -
लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट हुआ था. उसके बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किए गए हैं. वे कैंडिडेट जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली थी उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था और दोनों ही परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट की सूची फाइनल रिजल्ट में देखी जा सकती है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी peb.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा ‘Final Result – Jail Department – Prahari Recruitment Test 2020. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
- इस दूसरे पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों उन्हें डालें और सर्च का बटन दबाएं.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.
- यहां से रिजल्ट देखें डाउनलोड करें और चाहे तो भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: