(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MPPSC MO Interview Dates 2021: एमपीपीएससी ने जारी किया Medical Officer पदों का इंटरव्यू शेड्यूल, इन तारीखों पर होगा साक्षात्कार
MPPSC MO Interview Dates Released: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए साक्षात्कार की तारीखें घोषित कर दी हैं. जानें विस्तार से.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए होने वाले साक्षात्कारों की तारीखें घोषित कर दी हैं. एमपीपीएससी एमओ पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए एमपपीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mppsc.nic.in
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार साक्षात्कार 10 जनवरी 2022 से 03 फरवरी 2022 के बीच आयोजित किए जाएंगे. कमीशन से इस बारे में विस्तार में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और इंटरव्यू शेड्यूल भी देख सकते हैं. ये जान लें की इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को सुबह दस बजे से सेंटर पर पहुंचना होगा.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड्स -
इन इंटरव्यूज के लिए कमीशन 27 दिसंबर 2021 से एडमिट कार्ड जारी करने लगेगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 576 पद भरे जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें जारी होने के बाद एडमिट कार्ड –
एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए इंटरव्यू के लिए जाने के लिए एडमिट कार्ड्स साथ ले जाना जरूरी है. जारी होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड्स.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mppsc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर मेडिकल ऑफिसर एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर जाएं.
- इसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.
- यहां डिटेल डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- इसका एक प्रिंट निकालकर भी रख लें जो भविष्य में काम आएगा. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: