Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूर खबर है. एमपीपीएस ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी है. राज्य वन सेवा हेतु भी आवेदन किए जा रहे है. इसके लिए उम्मीदवार 24 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. राज्य प्रशासनिक सेवा (स्टेट एडिमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) समेत कुल 283 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. पीएससी की प्री परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.


उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधिकतम 33 से 45 वर्ष (अलग-अलग पोस्ट/वर्ग के लिए) निर्धारित है. इसमें दो प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन (जीएस) व जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) के होंगे. बता दें कि मेंस परीक्षा के लिए कटऑफ केवल जीएस में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तय किया जाता है, जबकि सीसैट का प्रश्न पत्र केवल क्वालिफाइंग के लिए होता है. दोनों पेपर्स में प्रश्नों की कुल संख्या 100 और अधिकतम अंक 200 निर्धारित होते हैं. पिछली परीक्षाओं को देखें तो प्री एग्जाम में जीएस में 70 से 80 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार मेंस के लिए चयनित हो जाते हैं.


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा तारीखें घोषित, जानें कब से होंगे एग्जाम


सामान्य वर्ग वाले को 40 अंक पाना अनिवार्य
मेंस में चयनित होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 अंक हासिल करना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह आंकड़ा 30 अंक निर्धारित है, लेकिन मेंस के लिए चयन कटऑफ अंकों पर निर्भर होता है. सामान्य तौर पर मेंस के एक महीने के बाद इंटरव्यू होता है. साल 2014 से पहले इंटरव्यू 250 अंकों के लिए आयोजित किया जाता था,लेकिन अब इंटरव्यू में 175 अंक निर्धारित किए गए हैं.


मेंस एग्जाम में होंगे जीएस के चार प्रश्न पत्र
एमपी राज्य सेवा परीक्षा में अंतिम चयन मेंस व इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है. प्री के अंक केवल क्वालिफाइंग होते हैं. यानि प्री के अंक सिर्फ मेंस में चयन के लिए होते हैं. दूसरी ओर मेंस में कुल 1400 अंकों के छह प्रश्न पत्र होते हैं. इनमें जीएस के चार पेपर, सामान्य हिंदी व्याकरण व हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन के प्रश्न पत्र शामिल हैं.


जीएस के प्रथम तीन पेपर्स 300-300 अंक के, जीएस-4 व सामान्य हिंदी एवं व्याकरण के प्रश्न पत्र 200-200 अंकों के होते हैं. इसके अलावा छठा पेपर हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन 100 अंक का होता है. जीएस के सभी पेपर हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं. उम्मीदवार इन चारों प्रश्न पत्रों में उत्तर केवल उसी भाषा में लिख सकता हैं जिसे उसने आवेदन पत्र में चुना होगा.


2021 प्री-परीक्षा में कटऑफ


जनरल- 140


एससी- 130


एसटी- 120


ओबीसी- 132


ईडब्ल्यूएस- 132


138 अंक रही वर्ष 2021 में सामान्य वर्ग की महिलाओं की कटऑफ


ये भी पढ़ें


MP News: 6वीं क्लास की छात्रा ने पेश की इमानदारी की अनूठी मिसाल, 7 लाख के जेवरों से भरा बैग मालिक को लौटाया