MPPSC Exam Calander 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, जानिए कब होंगे एमपीपीएससी के एग्जाम
MPPSC Exam Calendar: एमपीपीएससी के स्टेट सर्विस प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2023 है. आवेदन में सुधार 25 अक्टूबर 2023 तक किया जा सकता है.
MPPSC Exam Calendar 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वर्ष 2023-24 के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. एमपीपीएससी कैलेंडर में राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 से लेकर सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 तक कुल 13 परीक्षाओं को शामिल किया गया है.
एमपीपीएससी के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 दिनांक 8 अक्टूबर 2023, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 दिनांक 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक, वन सेवा मुख्य परीक्षा 2022 दिनांक 10 दिसंबर, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 दिनांक 17 दिसंबर को होगी, सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 एवं ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा दिनांक 28 जनवरी से आरंभ होगी. कराधान सहायक परीक्षा 2022 दिनांक 25 फरवरी से होगी. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 दिनांक 11 मार्च से 16 मार्च तक चलेगी.
वहीं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दिनांक 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 (9) विषय दिनांक 26 मई को आयोजित होगी. सहायक संचालक ग्राम उद्योग हथकरघा 2023 दिनांक 16 जून और राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 दिनांक 22 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होगी. खनिज अधिकारी एवं सहायक भौमिकविद परीक्षा 2023 25 अगस्त तथा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 20 विषय दिनांक 17 नवंबर 2024 को ली जाएगी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कहा है कि यह केवल संभावित परीक्षा कार्यक्रम है एवं स्थितिवश इनकी तारीखों में परिवर्तन किया जा सकता है.
ऐसे डाउनलोड करें एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर
एमपीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर 2024 में होने वाली सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. इसके लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं और MENU Bar ‘Whats New’ Section देखें. प्रस्तावित परीक्षा Calander 2024 में MPPSC परीक्षा Calander 2024 का PDF खोलें और Download करें.
MPPSC Prelims Exam 2023: शुरु हुए रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के स्टेट सर्विस प्रिलिमिनेरी एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2023 है. आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में 25 सितंबर से लेकर 25 अक्टूबर 2023 के बीच सुधार कर सकते हैं. एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 8 दिसंबर 2023 के दिन रिलीज होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 229 पद भरे जाएंगे. इनके बारे में डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं. इनके लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये है.
ये भी पढ़ें:
MP Weather: मध्य प्रदेश में फिर आएगी बाढ़? जानें सोशल मीडिया पर वायरल रेड अलर्ट के मैसेज का सच