मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2021-22 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर की मदद से एमपी में होने वाली बड़ी रिक्रूटमेंट परीक्षाओं के विषय में जानकारी हासिल की जा सकती है. वे कैंडिडेट्स जो मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की मुख्य परीक्षाओं के बारे में जानना चाहते हैं, वे एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट का एड्रेस है mppsc.nic.in
यह भी याद रहे कि इस कैलेंडर में दी हुई तारीखें सांकेतिक हैं जिनमें बदलाव संभव है. इस कैलेंडर को देखकर आप जान सकते हैं कि मध्यप्रदेश के कौन सी मुख्य परीक्षाओं के लिए कब आवेदन करना है और उनकी परीक्षा कब संभावित है.
ऐसे चेक करें एग्जाम कैलेंडर –
- मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन 2021-22 का एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा एमपीपीएससी एग्जामिनेशन कैलेंडर 2022. इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम कैलेंडर दिख जाएगा.
- कैलेंडर देखिए और चाहे तो इस पेज को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं. यह भविष्य में आपके काम आ सकता है.
मुख्य परीक्षाएं –
कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार डेंटल सर्जन एग्जाम 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगा और इसी महीने में इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा. इस परीक्षा का इंटरव्यू साल 2022 में मार्च महीने में होगा.
इसी प्रकार स्टेट हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा 6 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी और इंटरव्यू अप्रैल में होंगे.
कंप्यूटर प्रोग्रामर, डीएसपी रेडियो एग्जाम और असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएंगी और इनका रिजल्ट जून में आएगा.
इसी प्रकार इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 20 जून 2022 को आयोजित किया जाएगा और एडीपीओ एग्जाम 19 जून को आयोजित होगा. एमपीपीएससी स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2019 के परिणाम भी इसी साल दिसंबर के महीने में घोषित किए जाएंगे और अगले साल फरवरी में इनका इंटरव्यू राउंड रखा जाएगा. फाइनल रिजल्ट मार्च में घोषित किए जाएंगे.
एमपपीएससी की अन्य बड़ी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: