(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज में हुई छात्रों के साथ रैगिंग, पीड़ित ने दिल्ली में की थी शिकायत, सीनियर छात्रों पर केस दर्ज
MP News: इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. छात्रों ने कॉलेज में शिकायत करने के बजाए रैगिंग कमेटी दिल्ली में शिकायत की है.
MGM Ragging News: छोटे शहर और गांव में रहकर स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी (student) उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपना परिवार, रिश्तेदारो और दोस्तों से दूर शहरों के बड़े-बड़े नामी-गिरामी कॉलेजों में पढ़ने जाते हैं. वहीं कॉलेजों में सीनियर स्टूडेंट के द्वारा रैगिंग (Ragging) के नाम पर उनके साथ अत्याचार और मानसिक प्रताड़ना की जाती है. इस मानसिक प्रताड़ना से प्रताड़ित कई स्टूडेंट्स अभी तक मौत को गले लगा चुके है. इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन और एंटी रैगिंग कमेटी इस पर पूरी तरह अंकुश लगाने में अभी तक नाकाम साबित होती नजर आ रही है.
फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ हुई रैंगिंग
रैंगिंग से जुड़ा एक ऐसा ही मामला शहर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला है. यहां पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ तृतीय वर्ष के छात्रों ने रैगिंग के नाम पर अपशब्दों का प्रयोग करने के साथ उनकी पिटाई भी की है. रैंगिंग पीड़ित एक छात्र ने शिकायत कॉलेज प्रबंधन को ना करते हुए सीधे दिल्ली के एंटी रैगिंग कमेटी से की है. शिकायत में छात्रों ने उनके साथ रैगिंग के नाम पर जो अत्याचार हो रहा है उससे संबंधित साक्ष्य भी रैगिंग कमेटी को भेजे हैं. जिसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन को नहीं थी.
दिल्ली रैगिंग कमेटी ने कॉलेज में भेजा ई-मेल
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया की दिल्ली रैगिंग कमेटी ने स्टूडेंटड के द्वारा रैगिंग संबंधित ई-मेल महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भेजा. उसके बाद इस पूरे मामले कि जानकारी कॉलेज प्रबंधन के संज्ञान में आई. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज मैनेजमेंट के साथ बैठक की. हालांकि, शिकायत करने वाले स्टूडेंट्स की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई गई है. कॉलेज प्रबंधन ने भी अपने स्तर पर मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है.
8 से 10 अज्ञात छात्रों पर मामला दर्ज
वहीं संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया की सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्र के साथ रैगिंग के मामले मे कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई शिकायत के बाद 8 से 10 अज्ञात छात्रों पर एंटी रैगिंग एक्ट के साथ धारा 294, 323, 506 में केस दर्ज किया गया है. एमजीएम प्रबंधन व छात्रों के बयान और तकनीकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.