मध्यप्रदेश के पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की इंदौर की जीआरपी पुलिस ने एक व्यापारी को ट्रेन से गिरफ्तार किया था. इस व्यापारी पर टैक्स चोरी का आरोप था. हालांकि पुलिस गिरफ्त में आने के बाद व्यापारी को अपना पूरा बकाया टैक्स का भुगतान करना पड़ा.
पूरा मामला इंदौर के पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का है. दरअसल यहां इंदौर जीआरपी पुलिस द्वारा इन दिनों रेलवे की बोगियों में सघन चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान रतलाम रेलवे स्टेशन पर 33 लाख के सोने के आभूषण के साथ एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.
व्यापारी पुलिस को आभूषणों के कागजात नहीं दिखा पाया था
पुलिस ने जब व्यापारी से पूछताछ के दौरान ट्रेन की बोगी में आभूषण के कागजात मांगे तो व्यापारी के पास कोई भी जबाव नही था यहां तक कि वो आभूषण के कोई कागज भी नही दिखा पाया. इसके बाद पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई और अन्य विभागों सूचित कर जांच शुरू की गई.
व्यापारी को 2 लाख से ज्यादा का बकाया टैक्स का भुगतान करना पड़ा
पुलिस पूछताछ के दौरान व्यापारी द्वारा बीते माह के कुछ कागज ही पेश किए गए. ऐसे में जीआरपी पुलिस ने जीएसटी सहित अन्य विभागों को व्यापारी की कालाबाजारी की सूचना दी और उसके बाद अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा व्यापारी के बिल देखने के बाद उस पर 2 लाख 30 हजार का बकाया टैक्स लगाया गया. जिसे व्यापारी ने राजस्व में जमा करवा दिया. इसके बाद ही सारे आभूषण व्यापारी को वापस किए गए.
यात्रा के दौरान आभूषणों के बिल साथ रखें लोग
पूरे मामले में रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि व्यापारी कालाबाजारी करने में माहिर है और ताजा मामले में उसने लाखों रुपए के जेहवरात पर टैक्स चोरी करने की कोशिश की थी लेकिन आंतरिक सूत्रों के चलते उसका भंडाफोड़ हो गया. वही रेलवे एसपी ने ये भी बताया कि त्योहारी सीजन में कीमती सामान के साथ यात्रा करना काफी जोखिम भरा रहता है ऐसे में लोग इससे बचे साथ ही यदि यात्रा कर रहे है तो आभूषण के बिल साथ में रखे.
ये भी पढ़ें