MP News: नरसिंहपुर जिले में आफत बनी बारिश, जल जीवन अस्त-व्यस्त , कई गांव प्रभावित
बारिश की वजह से नरसिंहपुर जिले के कई गांव प्रभावित हुए हैं. प्रशासनिक सर्वे के अनुसार भारी बारिश की वजह से तीन गांवों में दस मकान क्षतिग्रस्त हुए है ,जबकि 291 मकानों को आंशिक नुकसान बताया जा रहा है.
MP News: नरसिंहपुर जिले में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से नरसिंहपुर जिले के कई गांव प्रभावित हुए हैं. प्रशासनिक सर्वे के अनुसार भारी बारिश की वजह से तीन गांवों में दस मकान क्षतिग्रस्त हुए है , जबकि 291 मकानों को आंशिक नुकसान बताया जा रहा है. कलेक्टर ऋतु बाफना ने प्रभावित गांवों का दौरा किया. कलेक्टर बाफना ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नाले किनारे कोई पीएम आवास नहीं बनेगा.
बता दें नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत करेली तहसील के ग्राम खिरिया, आमगांवबड़ा व तिंसरा गांव में पहुंची कलेक्टर ऋतु बाफना बाढ़ से प्रभावित नुकसान का निरीक्षण किया. बाढ़ प्रभावितों से चर्चा की और क्षति के आंकलन के लिए किये जा रहे सर्वे की जानकारी ली. कलेक्टर बाफना ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न और तत्परता से प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये. उचित मूल्य की दुकानों को निरंतर चालू रखने के निर्देश भी इस दौरान दिए.
क्षतिग्रस्त हुए दस मकान
बता दें ग्राम खिरिया में ग्रामीणों से चर्चा कर कलेक्टर ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली. यहां बताया गया कि बाढ़ प्रभावित 21 परिवारों का सर्वे किया गया है, 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसी तरह ग्राम आमगांवबड़ा में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नाले के आसपास प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाये जाए. ग्राम आमगांवबड़ा 171 लोगों का सर्वे किया गया है. ग्राम तिंसरा में 120 लोगों का सर्वे हो चुका है, इनमें से सात लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
कल से धीमी पड़ेगी बारिश
इधर मौसम विभाग के अनुसार आज भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहेगा. हालांकि कल से बारिश का असर धीमा पडऩे लगेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि चार जुलाई से फिर नया सिस्टम साइकोनिक सिस्टम एक्टिव हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग में बारिश होगी.
यह भी पढ़े: ग्वालियर में अरविंद केजरीवाल की रैली आज, कर सकते हैं मध्य प्रदेश चुनाव के लिए ये घोषणाएं