MP Rain Live Updates: मध्य प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश से बाढ़ के हालात, इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी
Madhya Pradesh Rain Live Updates: मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इंदौर, धार समेत कई जिलों स्कूलों में आज छुट्टी दी गई है.
LIVE

Background
एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर नहीं थमेगा. अभी एक हफ्ते तक इसी तरह मौसम बना रहेगा.
र्मदा नदी पर बने ब्रिज पर आवागमन रोका
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी पर बने ब्रिज से आवागमन रोक दिया गया है. ब्रिज से नर्मदा का जलस्तर लगभग 2 फिट नीचे है. यहां नर्मदा अपने पूरे रौद्र रूप में बह रही है.
शिप्रा नदी के रामघाट किनारे स्थित मंदिर जलमग्न
उज्जैन में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. शिप्रा नदी के रामघाट किनारे स्थित सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं.
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: The Shipra river has been in a spate due to heavy rain since the last night. All the temples situated on the bank of Ram Ghat of Shipra river have been submerged pic.twitter.com/BbuZZrkmN3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 16, 2023
इंदौर में आज भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के उप निदेशक वीपीएस चंदेल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर शहर में 171 मिलीमीटर (6.73 इंच) बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार को बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है.
पूर्व मंत्री के बेटे की गाड़ी नदी में बही
इंदौर जिले में भारी बारिश के बाद चोरल नदी उफान पर है. वहीं शुक्रवार को इस नदी में एक एसयूवी बह गई. इस गाड़ी में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे समेत तीन लोग सवार थे. हालांकि पुलिस ने इन्हें समय रहते बचा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

