MP Rain Live Updates: मध्य प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश से बाढ़ के हालात, इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी
Madhya Pradesh Rain Live Updates: मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इंदौर, धार समेत कई जिलों स्कूलों में आज छुट्टी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर नहीं थमेगा. अभी एक हफ्ते तक इसी तरह मौसम बना रहेगा.
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खेड़ी घाट पर नर्मदा नदी पर बने ब्रिज से आवागमन रोक दिया गया है. ब्रिज से नर्मदा का जलस्तर लगभग 2 फिट नीचे है. यहां नर्मदा अपने पूरे रौद्र रूप में बह रही है.
उज्जैन में कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है. शिप्रा नदी के रामघाट किनारे स्थित सभी मंदिर जलमग्न हो गए हैं.
मौसम विभाग के उप निदेशक वीपीएस चंदेल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर शहर में 171 मिलीमीटर (6.73 इंच) बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार को बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है.
इंदौर जिले में भारी बारिश के बाद चोरल नदी उफान पर है. वहीं शुक्रवार को इस नदी में एक एसयूवी बह गई. इस गाड़ी में पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे समेत तीन लोग सवार थे. हालांकि पुलिस ने इन्हें समय रहते बचा लिया.
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में देर रात से हो रही बारिश से अब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से जहां एक नदी नालों का जलस्तर बड़ा है. वहीं अब जल भराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है.
भारी बारिश के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए धार कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया. इसके अलावा सिवनी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.
बैकग्राउंड
Madhya Pradesh Rains: बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आठ राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. नदी नाले उफान पर हैं. वहीं हालात को देखते हुए इंदौर, सिवनी, धार समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. इंदौर में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है.
उधर मध्य प्रदेश के इंदौर में भारी बारिश के बाद उफनाई चोरल नदी में शुक्रवार रात एक एसयूवी बह गई. इस कार में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रंजना बघेल के 19 वर्षीय बेटे समेत तीन लोग इस वाहन में सवार थे, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा लिया.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी के मुताबिक, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात हुआ, जब उफनाई चोरल नदी का पानी पुलिया पर आने के बावजूद एसयूवी को वहां से गुजारने की कोशिश की गई
बरगी डैम के सात गेट खोले
जबलपुर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नर्मदा नदी में बने बरगी डैम के सात गेट खोल दिए गए. इससे जबलपुर के साथ नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम और खंडवा जिले के नर्मदा किनारे बसे शहरों एवं गांवों में बाढ़ के हालात बने.
यहां जारी किया गया बारिश का रेड अलर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में बाढ़ के हालात जैसे हालात बनने के बाद प्रशासन को अलर्ट मोड पर है. मौसम विभाग के मुताबिक रायसेन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, हरदा, खरगोन और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, रतलाम, जबलपुर, विदिशा, खंडवा, सागर, टीमकगढ़, बालाघाट, मंडला, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, मंदसौर देवास, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर, धार और झाबुआ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -