Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. पिछले 24 घंटे में भोपाल (Bhopal) में सबसे ज्यादा 33.6 मिमी में बारिश हुई. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई जिलों में वर्षा हुई है. यह क्रम लगातार एक सप्ताह तक चलेगा. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल के अलावा रीवा, शिवपुरी, नर्मदापुरम, पंचमढ़ी, सागर, धार, गुना, ग्वालियर, सतना, सिवनी, रतलाम, खरगोन, उज्जैन में बारिश हुई है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. आने वाले 1 सप्ताह तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.
कहां कितनी बारिश दर्ज हुई
एमपी में भोपाल के अतिरिक्त नरसिंहपुर में 23, रीवा में 26.6, नौगांव में 18, शिवपुरी में 17.5, नर्मदापुरम में 9.2, सागर में 5.8, धार में 5, पंचमढ़ी में 7.4, गुना में 4.8, खंडवा में 4, सतना में 2.3, ग्वालियर में 2.8, सिवनी में 2.2 और खरगोन में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जहां पर अधिक बारिश हो रही है वहां पर जनजीवन भी थोड़ा प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा मौसम में भी ठंडक घुल रही है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, झाबुआ, धार, सतना, उमरिया, कटनी, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, शिवपुरी, उज्जैन आदि जिलों में कहीं-कहीं आज भी बारिश की पूरी संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कई और संभागों में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होने के बाद अब 1 सप्ताह के अंदर एकबार फिर मध्य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं.
अधिक बारिश वाले 4 जिले
मध्य प्रदेश के अधिक बारिश वाले जिलों में बेतूल, भोपाल, खंडवा और बुरहानपुर जिले शामिल हैं जबकि अधिकांश जिलों में सामान्य और सामान्य से थोड़ी अधिक वर्षा हो चुकी है. इसके अतिरिक्त एक दर्जन जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसी संभावना है कि अगस्त माह में इन जिलों में भी सामान्य बारिश हो जाएगी.