MP Weather Highlights: बारिश ने मचाई आफत, भोपाल में सीएम हाउस के बाहर गिरे पेड़, विदिशा में स्टॉप डेम फूटने से कई खेतों पानी भरा
Madhya Pradesh Highlights: मध्य प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों के साथ सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर में ङी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
LIVE
Background
Bhopal Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. सोमवार को सबुह से ही राजधानी भोपाल (Bhopal) में तेज बारिश का दौर जारी है. जिसको देखते हुए सरकार ने प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने रेड अलर्ट (Red Alert) भी जारी किया है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़ें.
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिसमें भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों के साथ सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर भी शामिल है. इसके साथ ही रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों सहित अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, धार और देवास में भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सभी को सावधानी बरतने की भी अपील की गई है.
24 घंटों से लगातार हो रही बारिश
बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नदी-नाले तो उफान पर है ही साथ ही सड़कों पर भी जलजमाव हो गया. जिससे आम लोगों का काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश की वजह से एक बार फिर कई डैमों के गेट खोले दिए गए हैं. जिससे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है.
प्रशासन ने किया अलर्ट
भारी बारिश को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. राज्य के कई पुलों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से कई रास्ते भी बंद हो गए है. वहीं मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया है.
बड़े तालाब की तेज उठती लहरों में बतखों की अठखेलियाँ
भोपाल के बड़े तालाब की तेज उठती लहरों में बतखों की अठखेलियाँ
भोपाल के बड़े तालाब की तेज उठती लहरों में बतखों की अठखेलियाँ देखिये @ABPNews #Bhopal #Rain pic.twitter.com/gdkOp1QI3O
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 22, 2022
भोपाल में सड़कों पर पानी ही पानी
भोपाल में सड़कों पर पानी ही पानी मगर फिर भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही
भोपाल में सड़कों पर पानी ही पानी मगर फिर भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही #Bhopal pic.twitter.com/EXIPWFGjgg
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 22, 2022
विदिशा में स्टॉप डेम फूटने से कई खेतों पानी भरा
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम मुरवास इस्लामनगर में बना स्टॉप डेम फूटने से कई खेतों पानी भरा जिससे 6 से 7 गांव की फसल पूरी नष्ट हो गई .
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम मुरवास इस्लामनगर में बना स्टॉप डेम फूटने से कई खेतों पानी भरा जिससे 6 से 7 गांव की फसल पूरी नष्ट हो गई । @brajeshabpnews @ABPNews pic.twitter.com/8B7nBLFxmz
— pritesh agrawal (@pritagr) August 22, 2022
भोपाल और सागर के पास मध्य प्रदेश के मध्य भागों में दबाव
IMD के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया, ‘‘ भोपाल और सागर के पास मध्य प्रदेश के मध्य भागों में दबाव बना हुआ है. इसलिए आज रात तक भोपाल, नर्मदापुरम, सागर और ग्वालियर संभाग में बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.’’ दबाव के पश्चिम की ओर (मध्य प्रदेश में गुना और राजस्थान की ओर) बढ़ने की संभावना है. अधिकारी ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में दबाव पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा इसके परिणामस्वरूप इंदौर, और उज्जैन संभागों में भी रात में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है . उन्होंने कहा कि पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश थोड़ी कम हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई है. सिंह ने कहा कि मंगलवार से बारिश की गतिविधि कम होने की उम्मीद है.
Bhopal Weather Update: सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल में 190.5 मिमी बारिश
IMD के एक अधिकारी ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल में 190.5 मिमी बारिश हुई इसके बाद गुना में 174.9 मिमी, सागर में 173.9 मिमी, रायसेन में 162 मिमी और जबलपुर में 160 मिमी बारिश हुई. भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश से सड़कों के किनारे कई पेड़ उखड़ गए और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने के साथ साथ यातायात भी प्रभावित हुआ. भोपाल नगर निगम के कर्मचारी रास्ते में गिरे पड़े पेड़ों और शाखाओं की सफाई करते दिखे.