MP News: मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश से कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश और बाढ़ के कारण लोगों के आशियाने तबाह हो गए हैं. उधर,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ बारिश से तबाह हुए लोगों से कहा है "सरकार आपके साथ खड़ी है, आप चिंता ना करें." इस बीच विदिशा जिले में आई भयानक बाढ़ के बाद तीसरी बार खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे. जहां बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित खाई खेड़ा पंचायत के ग्राम गजर खेड़ी में पहुंचकर पीड़ितों का ढांढ़स बढ़ाया.


संकट की घड़ी में नहीं होने दिया जाएगा परेशान
सीएम ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्हें अकेला नहीं रहने दिया जाएगा. शासन-प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा. सीएम ने गांव में लालाराम सहित अन्य के घर में पहुंचकर बाढ़ के बाद के हालात का जायजा लिया. सीएम ने स्थानीय लोगों कोआश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में उन्हें परेशान नहीं होने दिया जाएगा. जब तक आश्रय नहीं बन जाते हैं तब तक रहने के प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएगा. उन्होंने पीड़ितों के अश्रुपूर्ण स्थिति पर ढांढस बंधाते हुए कहा "मामा आ गया है अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. जैसे पहले माहौल था ठीक वैसा ही माहौल हो जाएगा."





 


 


MP News: बाढ़ और बारिश से स्वास्थ्य क्षेत्र पर पड़ा असर, नेत्रदान सहित इन अभियानों की तारीख बढ़ी आगे


पहले होगी पेयजल स्त्रोत की साफ-सफाई- सीएम
सीएम ने कहा कि सबसे पहले पेयजल स्रोत साफ-सफाई काम किया जाएगा. इसके बाद राहत राशि का वितरण होगा . वहीं दूसरे फेज में निर्माण कार्य होगा. उन्होंने केवाह नदी पर बने स्टॉप डेम अमृता में हुए नुकसान का जायजा लिया और कहा कि इसको जल्द ही ठीक कराया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गूजरखेड़ी गांव में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनी और उनको हर संभव मदद का अश्वासन दिया.


'मामा तुम्हारे हर दुख को दूर करेगा'
मुख्यमंत्री ने गांव की आदिवासी महिला चिरौंजी बाई, रामकली बाई से कहा कि परेशान नहीं होने दिया जाएगा. ग्राम की बालिकाओं को भी उन्होंने आश्वस्त कराया कि मामा तुम्हारे हर दुख को दूर करेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष पहल की जाने किए जाने पर स्टाफ का हौसला अफजाई की.


सीएम ने कहा कि एक भी बाढ़ पीड़ित को बिना स्वास्थ्य परीक्षण के ना छोड़ें. जहां जिस दवा की आवश्यकता हो अविलंब उनकी पूर्ति कराई जाए. इस कार्य को मानवता के आधार पर सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराएं. सुरक्षा की दृष्टि से डैम की ढाई फीट की पट्टी के दोनों तरफ रस्सी और बांसों से सुरक्षा की व्यवस्था करने के साथ-साथ होमगार्ड के जवान तैनात रहे.


 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहरसिंह मालवीय की घर पहुंचकर हालचाल जाना. बाढ़ के चलते पीड़ित की बकरियां बहने की जानकारी होने पर सीएम ने कहा कि शीघ्र ही राहत राशि दिलाई जाएगी. सरकार मुसीबत में पीड़ितों के साथ खड़ी है. सर्वे कराकर जल्द से जल्द राहत राशि पीड़ितों के बैंक खातों में जमा कराई जाएगी.


MP News: मध्य प्रदेश में धार्मिक उत्सव के बीच वैक्सीनेशन अभियान ठप, पिछले 24 घंटे में लगाए गए 34,920 टीके