Madhya Pradesh Raisen Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां 2 परिवारों में शादी (Marriage) की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन (Bride) दूल्हे का इंतजार कर रही थी. लेकिन ,इस बीच जब अचानक दूल्हे (Groom) की मौत (Death) की खबर घर पहुंची तो चारों ओर मातम छा गया. दरअसल, सड़क हादसे (Road Accident) में दूल्हे की मौत हो गई जिसके बाद दोनों परिवारों की खुशियों में ग्रहण लग गया. 


पहुंच चुके थे बाराती
जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक घटना खुरई में ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमरेड़ी सिमरिया के बीच हुई है. रायसेन से सागर (Sagar) जिले के खुर टीवीई में दूल्हे राजकुमार की शादी होनी थी. सारे बाराती भी पहुंच चुके थे. शादी गार्डन में खाना भी शुरू हो चुका था. लेकिन, इस बीच पीछे से आ रही दूल्हे की कार पलट गई. सड़क हादसे में दूल्हे रामकुमार की मौके पर मौत हो गई.




सड़क हादसे में गई जान 
खुरई के बछऊ बांदरी गांव निवासी लड़की की शादी रायसेन जिले के बेगमगंज थाना के गोरखपुर निवासी नत्थू सिंह के बेटे रामकुमार से तय हुई थी. शादी खुरई के सचिन मैरिज गार्डन से होना थी. लड़की पक्ष ने खुरई आकर मेहमानों और बारातियों का खाना प्रारंभ भी कर दिया था. दूल्हे की गाड़ी को छोड़ सभी बाराती आ चुके थे. शादी के बैंड और शहनाई बज रही थी कि अचानक एक सूचना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बताया गया की दूल्हे रामकुमार की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है.  बर सुनते ही दुल्हन और उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दुर्घटना कैसे हुई, फिलहाल ये जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है कि दूल्हा रामकुमार ठाकुर अपने रिश्तेदारों के साथ कार से खुरई आ रहा था लेकिन कार पलटने से दूल्हे की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: 


MP News: पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा


Mandsaur News: मेले में अश्लील डांस करवाने के मामले में हुई कार्रवाई, इस अधिकारी को निलंबित किया गया