राजस्थान-एमपी समेत इन राज्यों में आज रात से बदलेगा मौसम का मूड, चक्रवाती हवा चलने से अगले 6 दिन क्या होने वाला है?
Weather Forecast: आत रात राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में चक्रवाती हवा और ओडिशा के ऊपर विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है.
Weather News: मैदानी क्षेत्र यानी उत्तर भारत मौसम की चोट से उबर नहीं पा रहा है. लगातार शीतलहर के साथ पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे ने बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. कहा जाता है कि मकर संक्रांति के बाद से मौसम बदलने लगता है और तेज धूप होने लगती है, लेकिन इस बार ऐसी संभावना कम बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले छह दिन राजस्थान, मध्य प्रदेश पंजाब और हरियाणा में बारिश और घने कोहरे की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी की रात राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में चक्रवाती हवा और ओडिशा के ऊपर विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी, जबकि 16 और 17 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में बादल बरसेंगे. वहीं 18 जनवरी को छोड़कर 19 जनवरी को फिर बारिश की संभावना है.
पंजाब-हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम?
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है. सोमवार को पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. लुधियाना, फरीदकोट, गुरदासपुर, बठिंडा, पटियाला हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. यही हाल हरियाणा का भी है, जहां कई राज्यों में न्यूनतम तापमान गिर गया है.
राजस्थान में भीषण ठंड
राजस्थान में सोमवार की शुरुआत भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ हुई. पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के कारण लोगों का बुरा है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है, जिसके कारण सिरहन वाली सर्दी सता रही है. अलवर, पाली, अजमेर, नागौर, जालौर, बाड़मेर समेत कई और जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तीन दिन पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को भी कई इलाकों में नजर आया.
एमपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राजधानी भोपाल में समेत एमपी के कई जिलों में कोहरा, बादल, बारिश का दौर रहा. वहीं आज एक और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 15-16 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे और उत्तरी हिस्से में बौछारें और हल्की बारिश हो सकती हैं.