MP-Rajasthan Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मौसम बदल रहा है. दिन और रात के तापमाप में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के संभावना जताई है कि आज कई जिलो में बरिश हो सकती है. इसके साथ ही ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं. 


इसके साथ ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, सतना में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 और जिलों में बारिश का अलर्ट दिया था. वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार बने हुए हैं. मौसम का इस तरह का मिजाज 18 मार्च तक बना रहने का अनुमान है.


जानें राजस्थान के मौसम का हाल
राजस्थान के मौसम में बदलावों का दौर जारी है. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश का असर बना हुआ है. गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश में बदली आवोहवा का असर देखने को मिला. प्रदेश में दोपहर बाद मौसम पलट गया. इसके चलते जयपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर चने के आकार के ओले भी गिरे. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तीन दिन तक मौसम में बदलाव रहेगा. विभाग ने इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, गंगानगर हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, उदयपुर, पाली और राजसमंद जिले में बारिश होगी.


इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, श्री गंगानगर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, चुरु में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के साथ बारिश होने की संभावना है.


किस वजह से हो रही है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया पश्चिमि विक्षोभ गुरुवार से सक्रिय हुआ है. इसके प्रभाव की वजह से गरज-चमक के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है. इस दौरान कहीं कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग के मुताबिक पाकिस्तान में बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसका असर राजस्थान के साथ-साथ आस-पास के कई राज्यों में नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वो पककर तैयार सरसों, चना, जीरा और रबी की अन्य फसलों की  कटाई कर उनका सुरक्षित भंडारण कर लें. 



यह भी पढ़ें: Indore News: आदिवासी युवती की मौत पर बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा- 'कांग्रेस बेवजह उर्जा खर्च कर रही'