Rajgarh News: 5 साल की उम्र में हुई थी सगाई, शराबी लड़का पसंद नहीं तो शादी से किया इनकार, अब मिल रही धमकी
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना परिसर का है. जहां गांव की लड़की शिकायती आवेदन लिए दो दिन से चक्कर लगा रही है.
Rajgarh Crime News: हाथ में शिकायत का कागज लिए थाने में रोज सुबह जाती 18 वर्षीय युवती शाम कहीं घंटो तक थाना परिसर में तो कहीं थाने के सामने अपनी मां के साथ बैठी रहती है. यह वाकया मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के खिलचीपुर थाना परिसर का है. जहां गांव की लड़की शिकायती आवेदन लिए दो दिन से चक्कर लगा रही है. जब एबीपी न्यूज़ (Abp News) ने लड़की से बात की तो मामला बेहद चौंकाने वाला और संवेदनाओं से भरा निकला.
क्या बोली पीड़िता?
खिलचीपुर थाना परिसर में बार-बार आती जाती लड़की अनिता मालवीय 18 ने बताया कि वो देवरी गांव की रहने वाली है. पिता बापूलाल का देहांत तीन साल पहले हो गया. मां शांता बाई मजदूरी करके पेटपालन करती है. एक भाई है तेजकरण वो भी मजदूरी करके घर चलाता है. पीड़ित अनिता ने बताया कि 13 साल पहले जब वह पांच साल की थी तो उसके पिता बापूलाल मालवीय ने उसकी सगाई पक्की कर दी थी. उसकी सगाई भोजा बरखेड़ा गांव में रहने वाले नारायण मालवीय ने पुत्र अंकित से पक्की हुई थी. जिसको लेकर लड़के के पिता नारायण ने लड़की के पिता को उसके लिए जेवर लेने के लिए 15 हजार रुपये दिए थे.
क्या है समस्या?
बचपन में हुई सगाई के बाद जब अनिता 18 साल की हुई तो उसके अंकित से शादी करने से मना कर दिया. पीड़ित लड़की का कहना है कि उसको लड़का पसंद नहीं है. क्योंकि वह सुंदर नहीं है और शराबी है. ऐसे में उसने लड़के से शादी करने से मना कर दिया. इस पर अंकित और उसके परिजनों ने लड़की के परिवार से 13 साल पहले उसके पिता को जेवर के लिए दिए 15 हजार रुपये के बदले 13 साल के ब्याज के साथ छह लाख रुपये की मांग की है.
अंकित सहित उसके रिश्तेदार दीनदयाल, नारायण, प्रभुलाल ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ब्याज सहित छह लाख नहीं दिए तो वह अनिता को उठा ले जाएंगे. इसके डर के कारण दोनों मां बेटी गांव छोड़ थाने में अपनी सुरक्षा को लेकर मदद मांगने के लिए चक्कर लगा रही हैं. वहीं इस मामले में जब एबीपी न्यूज़ ने थाना खिलचीपुर थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
MP News: उमा भारती ने नई शराब नीति पर शिवराज सरकार को लिया आड़े हाथ, जानें इस बार क्या कह दिया?