(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: दलित परिवार की शादी में दबंगों ने दी दूल्हे की बारात नहीं जाने की धमकी, अब SP ने लिया ये बड़ा एक्शन
Crime News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के माचलपुर थाने के गांव कचनारिया में दलित परिवार की शादी में दबंगई का एक मामला सामने आया है.
Rajgarh News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले के माचलपुर थाने के गांव कचनारिया का एक मामला सामने आया है. यहां पर दबंगों ने एक दलित परिवार की शादी में न केवल खाने की सामग्री फेंक दी, बल्कि निकासी नहीं निकालने देने की भी धमकी दे डाली थी. ऐसे में पुलिस न केवल खुद की उपस्थिति में निकासी निकलवाई. इसके बाद 38 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया व तीन के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.
क्या है मामला
पुलिस के मुताबिक कचनारिया गांव में राजेश पिता मदनलाल अहिरवार की शादी थी. ऐसे में शनिवार को विवाह स्थल पर महमानों व समाजजनों का खाना उन्होंने बनवाया था. शादी में डीजे बज रहा था. जिसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति लेते हुए डीजे बंद करवा दिया. बाद में फिर डीजे शुरू किया तो फिर करीब पचास लोग वहां पहुंच गए. वहां पहुंचे लोगों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की. साथ ही गांव में वर निकासी नहीं निकालने की धमकी दे डाली व बाद में विवाह स्थल पर शादी के लिए बना खाना फेंक दिया. सब्जी, आटा सहित जरूरी सामग्री उन्होंने फेंक दी थी. साथ ही धमकी दी गई कि सुबह वर निकासी नहीं निकालने दी जाएगी. गांव में दूल्हा घोड़ी पर बेथलर नहीं निकलेगा. इसकी सूचना परिजनों ने माचलपुर थाने पर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 38 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस लेकर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात को कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसपी प्रदीप शर्मा अपने साथ खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैध व एसडीओपी निशा रेड्डी वहां पहुंचे. उनके साथ माचलपुर सहित खिलचीपुर, जीरापुर व भोजपुर थाने के करीब आधा सैंकड़ा पुलिसकर्मियों को लेकर गांव पहुंचे. वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि किसी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. पुलिस-प्रशासन आपके साथ है.
क्या हुई कार्रवाई
इस मामले में जहां एक ओर 38 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं. शादी वाले परिवार को परेशान करने में लाइसेंसधारी तीन लोगों के भी नाम सामने आने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने तीनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.
पुलिस का मिला सहयोग
रात को घटना के बाद से ही गांव में पुलिसबल तैनात है. रात को ही करीब 20 पुलिसकर्मियों को गांव में ही तैनात कर दिया गया था. सुबह पुलिस की उपस्थिति में ही दूल्हा राजेश की वर निकासी निकाली गई. दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर परिजनों ने बाकायदा वर निकासी निकाली. देर शाम को बारात राजस्थान के इकलेरा के लिए रवाना होगी. जब तक बारात रवाना होगी तब तक पुलिसबल गांव में तैनात रहेगा.
ये भी पढ़ें-