MP News: शराबबंदी को लेकर राजगढ़ में बोले Digvijaya Singh, कहा- शिवराज तो दारू सस्ती करना चाहते हैं
Liquor Ban Row In MP: शराबबंदी का मुद्दा मध्य प्रदेश में लगातार गरमाता जा रहा है. इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह तो शराब सस्ती करना चाहते हैं लेकिन उमा भारती कुछ और कह रही हैं.
![MP News: शराबबंदी को लेकर राजगढ़ में बोले Digvijaya Singh, कहा- शिवराज तो दारू सस्ती करना चाहते हैं madhya pradesh rajgarh former cm digvijaya singh said shivraj singh chouhan want to make liquor cheaper uma bharti ANN MP News: शराबबंदी को लेकर राजगढ़ में बोले Digvijaya Singh, कहा- शिवराज तो दारू सस्ती करना चाहते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/f005e0347fd91db39c7b793aa8416eed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Liquor Ban Debate: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है. वहीं राजगढ़ (Rajgarh) में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बयान देते हुए कहा कि शिवराज सिंह दारू सस्ती करना चाहते हैं. इसी मामले पर उमा भारती कुछ कहती हैं और प्रज्ञा ठाकुर अलग कुछ कहती हैं.
दरअसल, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले के दौरे पर आए. इस दौरान दिग्विजय सिंह नरसिंहगढ़ तहसील के पिपल्या रसोड़ा गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां मीडिया द्वारा प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि शराब बंदी के मामले में उमा भारती कुछ कहती हैं, प्रज्ञा ठाकुर अलग कुछ कहती हैं. शिवराज सिंह दारू को सस्ता करना चाहते हैं, तो आप उनसे सवाल पूछिए.
मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी- उमा भारती
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मंगलवार को टीकमगढ़ में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं, शराब के खिलाफ हूं और मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी. शराबबंदी को लेकर मेरी शिवराज जी से बात होने ही वाली है. मैं सरकार के खिलाफ नहीं हूं, शराब के खिलाफ हूं. उन्होंने कहा था कि जागरूकता की जायेगी. शराब और नशा मिटेगा.
उमा भारती ने यह भी कहा कि मैं उन्हीं से जाकर बात करूंगी कि जागरूकता से यदि शराब और नशे को रोकने का कोई प्रोग्राम बनाए हो तो सहयोग करूंगी. अन्यथा मैं शराबबंदी का जो अनुरोध कर रही हूं उसको शिवराज जी मान लें. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)