Rodmal Nagar Corona Positive: राजगढ़ से सांसद रोडमल नागर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील
MP Corona Update: देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसके चलते सुरक्षा बरतने की सरकार की ओर से भी हिदायत दी जा रही है.
Rodmal Nagar Corona Positive: मध्य प्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर कोराना पॉजिटिव हो गए हैं. यह जानकारी खुद नागर ने दी. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से परीक्षण कराने का आग्रह किया. सांसद नागर द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि गत दो-तीन दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिमसें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सांसद रोडमल नागर ने लोगों से अपील की है कि आप सभी से आग्रह है जो भी लेाग विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आए वे सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, शरीर में अकड़न-टूटन आदि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपनी जांच करा लें और कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तुरंत इलाज शुरु करें.
बता दें कि देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसके चलते सुरक्षा बरतने की सरकार की ओर से भी हिदायत दी जा रही है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर लोगों से एहतियात करने को कहा गया है.
मध्य प्रदेश में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 80 से ज्यादा हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राजधानी भोपाल में सिर्फ 27 मामले सामने आ गए. इसके अलावा इंदौर में पांच, जबलपुर में दो, खरगोन में एक मामला सामने आया है.
अब मध्य प्रदेश के 10 जिले संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. इनमें उज्जैन, सागर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, जबलपुर, दतिया, नरसिंहपुर शामिल है. राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना से मौत के मामले अभी रुके हुए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना से अभी तक 10,777 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें