MP News: विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने कराया मुंडन, क्षेत्र के विधायक पर भी लगाया अनदेखी आरोप
Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के अंतर्गत आता है. यहां रहने वाले कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता ने पांच राज्यों में हुई कांग्रेस की शिकस्त से निराश होकर अपने बालों का मुंडन करा लिया.
MP Congress: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहगढ़ (Narsinghgarh) विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) के निष्ठावान कार्यकर्ता ने पांच राज्यों में हुई कांग्रेस की शिकस्त से निराश होकर अपने बालों का मुंडन करा लिया. कांग्रेस के इस कार्यकर्ता ने चुनाव के पहले घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे मुंडन करा लेंगे.
क्या है मामला
इसके बाद जैसे ही 10 मार्च को कांग्रेस के विपक्ष में नतीजे आए तो कार्यकर्ता बाबूलाल मीणा ने अपना सिर मुंडवाने का फैसला पूरा किया. जानकारी के अनुसार दिग्विजय सिंह के प्रभावशाली क्षेत्र राजगढ़ के कार्यकर्ता बाबूलाल मीणा नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लखनवास ब्लाक के अध्यक्ष भी हैं.
वह कांग्रेस के वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ता हैं. इस हार ने उन जैसे कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निराशा में डालने का कार्य अवश्य किया है. बाबूलाल मीणा जैसे हजारों कार्यकर्ता कहीं ना कहीं अपनी पार्टी के देशभर में राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित हो रहे हैं. सिर मुंडवा लेने कि इस घटना ने आसपास के क्षेत्र में चर्चा का माहौल गरमा दिया है. जिसके चलते सूचनाएं कांग्रेस के आला नेताओं तक भी पहुंच रही है.
क्या है कार्याकर्ता की नाराजगी
बाबूलाल मीणा ने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सामने नाराजगी भी जतायी थी. उनका कहना था कि क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक बनने के बाद भी उनकी पूछ परख नहीं होती है. जबकि वह कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी मेहनत से काम करते हैं. कांग्रेस का विधायक बनने के बाद भी हमारा मजाक उड़ाया जाता है.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली के नए उपराज्यपाल पर चर्चाएं तेज, सीएम अरविंद केजरीवाल ने उठाया यह सवाल