Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की गहमागहमी तेज होती जा रही है. मध्य प्रदेश में 5 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के लिए 15 तारीख अंतिम है. नामांकन के लिए अब महज 3 दिन शेष बचे हैं, लेकिन अब तक बीजेपी-कांग्रेस की ओर से किसी उम्मीदवार की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.



बता दें कि बीजेपी के धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. जिसके चलते इन पांचों सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है. राज्यसभा के लिए कांग्रेस के पास महज एक सीट है, ऐसे में कांग्रेस में उठापटक का दौर भी जारी है.

निर्वाचन कार्यक्रम
राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी तक नामांकन जमा होंगे, अगले दिन जांच होगी. 20 फरवरी तक नामांकन फार्म वापस लिए जा सकेंगे. मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा. पांच बजे से मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. मतदान में विधानसभा के सभी 230 सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे.

कमलनाथ ने रखा भोज
बता दें बीते दो दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है, तो वहीं उन्होंने 13 फरवरी को राजधानी भोपाल में कांग्रेस के विधायकों के भोज का भी आयोजन किया है.


एमपी में राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, जहां एमपी में राज्यसभा की पांच खाली सीटों में से 4 बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाने की संभावना है.