(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Rajya Sabha Election: BJP से इन महिला उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, CM शिवराज भी रहे मौजूद
MP Politics: कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.
MP Rajya Sabha Election BJP Sumitra Valmiki and Kavita Patidar Filed Nomination: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से राज्यसभा के लिए बीजेपी की ओर से तय किए गई 2 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने सोमवार की देर रात को सुमित्रा वाल्मीकि (Sumitra Valmiki) के नाम का एलान किया था. इससे पहले कविता पाटीदार (Kavita Patidar) के नाम की घोषणा हो चुकी थी. दोनों उम्मीदवारों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के पश्चात पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
तमाम मंत्री और विधायक रहे मौजूद
विधानसभा परिसर में नामांकन के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद के अलावा राज्य सरकार के तमाम मंत्री और विधायक मौजूद रहे. बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 2 महिला उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. कविता पाटीदार जहां पिछड़ा वर्ग से आती हैं तो सुमित्रा वाल्मीकि अनुसूचित जाति वर्ग से हैं.
3 सदस्यों का होना है निर्वाचन
बता दें कि, राज्य में राज्यसभा के लिए 3 सदस्यों का निर्वाचन होना है, विधानसभा में विधायक संख्या बल के आधार पर कांग्रेस से एक और बीजेपी से 2 सदस्यों का निर्वाचित होना तय है. कांग्रेस की ओर से विवेक तन्खा नामांकन पत्र भर चुके हैं, तो वहीं बीजेपी ने 2 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: