MP Rajya Sabha Election: मध्य प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हो रहे चुनाव की तारीखों में हल्का सा बदलाव किया गया है. पहले नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तारीख 26 अगस्त थी, लेकिन 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश होने की वजह से चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है. अब नाम निर्देशन पत्र 27 अगस्त को वापस लिए जाएंगे. इधर नामांकन फॉर्म जमा करने की आज 21 अगस्त आखिरी तारीख है. 


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा, इसलिए राज्यसभा उप निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया अब 27 अगस्त को होगी. पहले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी. श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश राज्यसभा उप निर्वाचन को लेकर अधिसूचना विगत 7 अगस्त को जारी कर दी गई है. 


3 सितंबर को वोटिंग और काउंटिंग
प्रदेश में राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 14 अगस्त से जारी है, जो बुधवार 21 अगस्त तक चलेगी. गुरुवार 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. श्रीराजन ने बताया कि तीन सितंबर को सुबह 9.00 से शाम 4.00 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी.


बीजेपी ने तय किया उम्मीदवार, कांग्रेस का अभी नहीं
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना संसदीय सीट से सांसद बनने के बाद व उनके द्वारा खाली की गई राज्यसभा की सीट पर  चुनाव होना है. इस सीट पर उम्मीदवार घोषित करने के मामले में बीजेपी अव्वल रही. बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. 


बीजेपी ने केरल के नेता केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें, इस सीट पर एमपी से केपी यादव, नरोत्तम मिश्रा सहित कुछ अन्य नाम चल रहे थे, लेकिन बीजेपी ने एमपी के नेताओं पर भरोसा ना जताते हुए केरल के नेता पर विश्वास जताया है. 


मप्र से यह राज्यसभा सदस्य
वर्तमान में मप्र से बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ, एल. मुरुगन, माया नारोलिया सभी भाजपा एवं अशोक सिंह (कांग्रेस) से राज्यसभा सदस्य हैं, इनका कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 से 2 अप्रैल 2023 तक है. जबकि कविता पार्टी, सुमित्रा बाल्मीकी भाजपा एवं कांग्रेस के विवेक तन्खा 30 जून 2022 से 29 जून 2028 तक. सुमेर सिंह सोलंकी भाजपा एवं दिग्विजय सिंह कांग्रेस 22 जून  2020 से 21 जून 2026 तक रहेगा.


यह भी पढ़ें: भोपाल में भारत बंद का मिला-जुला असर, कुछ दुकानें खुलीं, पुलिस भी हाई अलर्ट पर