मध्य प्रदेश में लगातार घटती जा रही है कांग्रेस विधायकों की संख्या, अब एक और MLA का विद्रोह
Ramniwas Rawat to Join BJP: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार का विरोध कर रहे विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.
Congress Ramniwas Rawat to Join BJP: विधानसभा चुनाव 2023 में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन एक के बाद एक पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और मौजूदा विधायकों के बीजेपी में जाने से कांग्रेस की ताकत कमजोर होती जा रही है. एक और विधायक के बीजेपी जॉइन करने के बाद अब विधानसभा में कांग्रेस के पास 64 विधायक रहे जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के 66 विधायक जीत कर आए थे जबकि एक सीट पर निर्दलीय विधायक ने अपना परचम लहरा दिया था. इसके अलावा बाकी शेष सभी सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में चली गई. लोकसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा के अमरवाडा के विधायक कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस से बगावत कर दी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस तरह कांग्रेस विधायकों की संख्या 65 रह गई.
रामनिवास रावत थामेंगे बीजेपी का दामन
अब मुरैना सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार का विरोध कर रहे विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. उनके भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस के पास केवल 64 विधायक रह जाएंगे. लोकसभा चुनाव के पहले चल रही दल बदली से कांग्रेस को काफी फर्क पड़ता दिखाई दे रहा है.
मंगलवार को विधायक रामनिवास रावत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विजयपुर में ही आम सभा के दौरान बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
क्या कहते हैं बीजेपी और कांग्रेस के नेता?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस की नीति और जनता के बीच खो रहे विश्वास के चलते विचारवान नेता कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश से कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो रहा है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक षड्यंत्र के जरिए कांग्रेस नेताओं को अपने खेमे में शामिल कर रही है. हालांकि इसका लोकसभा चुनाव पर फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में कांग्रेस मुक्त का दावा करने वाली भाजपा कांग्रेस युक्त हो गई है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में चौथे चरण की 8 सीटों पर होगा मतदान, नाम वापसी के बाद 74 प्रत्याशी मैदान में