भोपाल: जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में देश के सभी राज्यों ने ग्रामीण परिवारों को नल से जल (Nal se jal scheme) उपलब्ध करवाने के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित किए हैं. मिशन में 20 लाख से अधिक लक्ष्य वाले 10 राज्यों में अब तक की उपलब्धि के हिसाब से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पांचवे स्थान पर है. मिशन में मध्य प्रदेश ने जहां 40.73 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. इस लिस्ट में असम छठवें, वेस्ट बंगाल सातवें, राजस्थान आठवें, छत्तीसगढ़ नवें और उत्तर प्रदेश दसवें स्थान पर है.


मंत्री ने क्या जानकारी दी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्य पूरी गति से चल रहे हैं. प्रत्येक ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने के लिए जल-प्रदाय योजना का कार्य पूरा होते ही जलप्रदाय प्रारंभ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 608 करोड़ 55 लाख 87 हजार रुपये लागत की जल-प्रदाय योजनाओं की स्वीकृति जारी की है, जिनमें नवीन और रेट्रोफिटिंग योजनाएं शामिल हैं.


Indore News: बाल विवाह से बचने के लिए घर से भागी 15 साल की लड़की, दोगुनी उम्र के शख्स से होनी थी शादी


कितनें परिवारों तक पहुंचा चल
जल जीवन मिशन में प्रदेश के 49 लाख 80 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया करवाया जा चुका है. जल परियोजनाओं का संचालन और संधारण ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों द्वारा किया जा रहा है. मिशन में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्कूल और आंगनवाड़ी में भी नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के 70 हजार 206 स्कूल और 40 हजार 803 आंगनवाड़ी केन्द्र में जल पहुंचाया जा चुका है, जो लक्षित संख्या का लगभग 60 प्रतिशत है.


लगातार काम किया जा रहा
मिशन में जल प्रदाय योजनाओं को पूरा कर 4 हजार 484 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन से जल की सुविधा दी जा चुकी है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम प्रदेश में विभिन्न जल-संरचनाओं पर लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक जल पहुंचाना संभव हो सके. प्रदेश में ग्रामीण आबादी के आकलन के अनुसार एक करोड़ 22 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है, इनमें 40.73 प्रतिशत से ऊपर लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है. प्रदेश के 35 हजार 641 ग्राम के हर घर में नल से जल प्रदाय करने के लिए लगातार कार्य जारी है. इनमें 3765 ग्राम की जल-प्रदाय योजनाओं की 90 प्रतिशत, 2157 ग्राम की 80, 1748 ग्राम की 70 और 27 हजार 868 ग्राम की प्रगति 60 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है.


Indore News: हनीमून पर गई महिला का पति निकला नपुंसक, जानें फिर क्या हुआ?