Ration Aapke Gram Yojna: मध्य प्रदेश सरकार ने राशन आपके ग्राम योजना की शुरूआत कर दी है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना की शुरूआत की जा रही है. इस योजना से प्रदेश के 16 जिलों के 74 आदिवासी विकासखंडों में शुरू की जा रही है. इस योजना की शुरूआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 तारीख को किया था.


क्या है योजना


मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत  20 जिलों की 4 हजार उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली राशन सामग्री वाहनों द्वारा जनजातीय वर्ग के उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी. इस पूरी व्यवस्था को बनाने के लिए करीब 450 वाहन लगेंगे. वहीं मुख्यमंत्री के इस लाभकारी योजना से लगभग 7 हजार 500 गांवों को लाभ मिलेगा.


इस योजना की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने वाहन पर सवार अन्न वितरण व्यवस्थाओं और वाहन की उपयोगिता का भी जायजा लिया.


किसे मिलेगा योजना का लाभ


इस योजना का लाभ प्रदेश के 23.80 लाख परिवारों को मिलेगा. योजना में काम करने वाले व्यक्ति को हर माह प्रोत्साहन राशि भी देगी. इसके अलावा, अन्य खर्च के लिए भी राशि अलग से दी जाएगी. जबकि, उचित मूल्य की राशन दुकानों से खाद्यान्न गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आदिवासियों को लोन दिलाकर वाहन खरीदवाए जाएंगे. सरकार ब्याज अनुदान के साथ प्रोत्साहन राशि भी देगी.


आदिवासी युवाओं के वाहन लिए जाएंगे किराए पर


मिली जानकारी के अनुसार, गांवों तक राशन सामग्री पहुंचाने के लिए आदिवासी युवाओं के वाहन किराए पर लिए जाएंगे. इन वाहनों को खरीदने के लिए युवाओं को को बैंक से लोन भी दिलाया जाएगा. इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि और ब्याज अनुदान भी सरकार देगी. 10 हजार रुपए वाहन मालिक को देने के अलावा अन्य खर्च के लिए करीब 16 हजार रुपए दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


MP News: कर्ज के कारण किसानों की मौत का नहीं थम रहा सिलसिला, सीहोर में किसान ने घर में फांसी लगाकर दी जान


MP News: उज्जैन-इंदौर के बीच नई रेलवे लाइन शुरू, व्यापार -रोजगार को लगेंगे पंख